टॉयलेट का पानी तो नही पी रहें…
आपके बोर में आ रहा है आपके टॉयलेट का पानी..
अज्ञान लेगा आपके बच्चों की जान…घर में पानी के लिए किये गए बोर और टॉयलेट की टंकी के बीच लगभग ७० फ़ीट का फासला होना चाहिए ऐसा न होने पर टॉयलेट के मल-मूत्र का गन्दा पानी रिसकर बहते हुए बोर के पानी तक पहुचता है और इसी पानी का इस्तेमाल पीने में , ईश्वर को जल अर्पित करने में, भोजन पकाने में करते है लेकिन जिनके घरो में वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम लगा होता है, वे इससे सुरक्षित रहते है क्योंकि ये सिस्टम जमीन के अंदर रिसते मलमूत्र के पानी को बोर तक पहुचने नहीं देता।
