दिलीप सी मंडल : मुंबई का आसमान जल्द ही ऐसा दिखेगा
माननीय नरेंद्र मोदी और देवेंद्र फड़नवीस का सौभाग्य है कि उन्हें बाबा साहब की सबसे ऊंची मूर्ति (लागत 1000 करोड़ रु से कुछ ज्यादा) के उद्घाटन का अवसर मिलेगा.
ये दुनिया की सबसे भव्य मूर्तियों में होगी. पहले वाले प्रधानमंत्री इतिहास की गति को और देश के करोड़ों लोगों की भावनाओं को समझ ही नहीं पाए. वे गांधी-नेहरू की मूर्तियों से आगे सोच ही नहीं पाए.
नरेंद्र मोदी ने जनभावनाओं को समझा. बाबा साहब से जुड़े सभी स्थल आज भव्य और शानदार हैं.
मुंबई में इस स्मारक के निर्माण पर महाराष्ट्र 1,000 करोड़ रु से ज्यादा धन लगा रहा है, जो बाबा साहब के व्यक्तित्व की विशालता को देखकर सही ही है.
मुंबई का आसमान जल्द ही ऐसा दिखेगा.
#DrAmbedkarPrideOfIndia
दिलीप सी मंडल के पोस्ट से साभार।


