समर प्रताप : सब इस डमरू वाले के कारण…
ईरान जल रहा है।उसका शासक वर्ग बाहर भागने वाला है।
बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना भागकर हमारे देश में शरणार्थी बनी हुई है।
नेपाल बिना सरकार के चल रहा है।
पाकिस्तान का पूर्व प्रधानमंत्री तीन साल से जेल में बंद है। ज़िंदा भी है कि नहीं ये किसी को नहीं पता।
युक्रेन की सरकार बंकर में छुपी हुई है।
वेनेज़ुएला की पूरी सरकार का अपहरण हो चुका है।

और तुम जो इस भयानक ठंड में ब्लोअर चलाकर मजे काट रहे हो !
अलाव जलाकर लोहड़ी मना रहे हो,
चूड़ा दही की तैयारियां कर रहे हो,
पतंग उडा रहे हो, ये सब डमरू वाले की वजह से है,
रील्स पर गांव मटका के पैसे कमा रहे हो,
एक दूसरे के समाज को गाली देकर क्रांतिकारी बने हो,
कोई किसान बना है,कोई क्षत्रिय, तो कोई मूलनिवासी तो कोई वीगन, वेज नॉन वेज,lgbt, कुकर प्रेमी से लेकर मर्दवादी,नारवादी और पता नही कौनसे कौनसे Bkl बनकर सरकार को गाली देने की छूट लेकर भी लोकतंत्र की हत्या बता रहे हो।
वो सब इस डमरू वाले कि वजह से है।
वरना शोशल मीडिया बन्द होती जान बचाना खाना खाकर अपने परिवार को बचा लेना ही तुम्हारी प्राथमिकता होती।
इसलिए राजनीति करो लेकिन ऐसी नही की देश के खिलाफ होकर तुम्हारी खुशियों को निगल जाए।
सरकार किसी की नही देश की होती है।आपातकाल में या ऐसी सिचुएशन में हमेशा उसके साथ खड़े रहना ही नागरिक का सही धर्म है।
जिन नेताओ से तुम नफरत कर रहे हो वो भी शेख हसीना के जैसे आराम से दूसरे देश मे मौज काट लेंगे।
तुम्हारे आम जीवन को @&# जाएगी।
इसलिए ज्यादा आग मत फेंको क्रांति के चक्कर मे,
पिछवाड़ा तुम्हारा ही जलना है अंत मे।
साभार : समर प्रताप।


