राजिम भक्तिन तेलिन माता की जयंती श्रद्धा व भक्ति के साथ मनाई गई

राजिम भक्तिन तेलिन माता की जयंती श्रद्धा व भक्ति के साथ मनाई गई।
माता कर्मा सेवा समिति कोरबा द्वारा पूजा-अर्चना एवं प्रसाद वितरण।

कोरबा।भगवान श्री राजीव लोचन की अनन्य भक्त, तप, त्याग एवं निष्कलंक भक्ति की प्रतिमूर्ति राजिम भक्तिन तेलिन माता जी की जयंती के पावन अवसर पर माता कर्मा सेवा समिति, कोरबा (छत्तीसगढ़) के तत्वावधान में भव्य धार्मिक आयोजन संपन्न हुआ। कार्यक्रम में साहू समाज के साथ-साथ क्षेत्रवासियों ने बड़ी संख्या में सहभागिता कर माता राजिम के प्रति अपनी श्रद्धा अर्पित की।
इस अवसर पर माता राजिम की विधिवत पूजा-अर्चना एवं आरती कर समस्त प्रदेशवासियों की सुख-शांति, समृद्धि एवं मंगलमय जीवन की कामना की गई। वक्ताओं ने अपने उद्बोधन में कहा कि राजिम भक्तिन तेलिन माता का संपूर्ण जीवन तपस्या, त्याग, सेवा और भक्ति का अनुपम उदाहरण है, जो आज भी समाज को धर्म, कर्म और सेवा के मार्ग पर चलने की प्रेरणा देता है।
कार्यक्रम की शुरुआत माता राजिम की पूजा-अर्चना से हुई, जिसके पश्चात भव्य आरती संपन्न कर श्रद्धालुओं के बीच प्रसाद का वितरण किया गया। समिति के पदाधिकारियों ने बताया कि भक्त शिरोमणि राजिम भक्तिन तेलिन माता का जीवन साहू समाज ही नहीं, बल्कि संपूर्ण मानव समाज के लिए आदर्श है। उनके आशीर्वाद से समाज में सद्भाव, एकता और सेवा भावना का विस्तार हो, यही कामना की गई।
इस धार्मिक आयोजन में माता कर्मा सेवा समिति के अध्यक्ष श्री प्रेमलाल साहू, उपाध्यक्ष श्रीमती सीमा साहू, संरक्षक श्री गजानंद प्रसाद साहू, सचिव श्री विनोद कुमार साहू, खरमोरा के पूर्व अध्यक्ष श्री पुष्पेंद्र साहू विशेष रूप से उपस्थित रहे। साथ ही समाजसेवी एवं सेवानिवृत्त शिक्षक श्री बेद प्रसाद साहू, समाजसेवी श्री राम नारायण साहू, सेवा निवृत्त आर.पी. साव, खरमोरा साहू समाज के कोषाध्यक्ष श्री छबिलाल साहू, श्री रामलाल साहू सहित अनेक वरिष्ठ समाजसेवी, पदाधिकारी एवं गणमान्य नागरिकों की गरिमामयी उपस्थिति रही।
कार्यक्रम के दौरान उपस्थित वक्ताओं ने माता राजिम के आदर्शों को आत्मसात कर समाज में शिक्षा, सेवा, संस्कार और संगठन को मजबूत करने का आह्वान किया। आयोजन शांतिपूर्ण एवं भक्तिमय वातावरण में संपन्न हुआ, जिससे क्षेत्र में आध्यात्मिक ऊर्जा का संचार देखने को मिला।
अंत में माता कर्मा सेवा समिति द्वारा सभी उपस्थित श्रद्धालुओं के प्रति आभार व्यक्त करते हुए भक्त शिरोमणि राजिम भक्तिन तेलिन माता से सभी के जीवन में सुख, शांति और समृद्धि बनाए रखने की प्रार्थना की गई।

Veerchhattisgarh

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *