डॉ. रविकांत सिंग राठौर : आत्महत्या के विचार वाले किसी भी समय मुझे मिलें या कॉल करें.. वो नशा करना ही बंद कर देगा.. दुनिया की कोई समस्या जान से बड़ी नहीं होती…
“मानसिक स्वास्थ्य” के क्षेत्र में सेवारत वर्तमान में राजधानी रायपुर में MD(pathology) कर रहे डॉ. रविकांत सिंह राठौर (+91 9617570110 ) छत्तीसगढ़वासियों के लिए एक वरदान हैं।इनका प्रोग्रेसिव सुझाव मरीजों को सशक्त बनाता है। नशे की गिरफ्त में पड़ी हुई युवा पीढ़ी के प्रति उनका मन आशान्वित है कि उनके संपर्क में जो भी एक बार आएगा,वो नशा करना बंद ही कर देगा।भविष्य में इनका इरादा है कि छत्तीसगढ़ में नशे के प्रति लोगों की आसक्ति को देखते हुए वे भविष्य में MD (pathology) करके कोरबा या सक्ती क्षेत्र में नशा मुक्ति एवम मनोपचार केंद्र स्थापित किया जाए।
विगत दिवस शहर में हुए एक युवा दवा व्यवसाई के आत्मघाती कदम उठाने से व्यथित संवेदनशील डॉ. रविकांत सिंह राठौर ने कहा है कि “किसी भी व्यक्ति को अगर ऐसा लगता है कि अब उसके पास मरने के अलावा कोई रास्ता नहीं है जीवन में, वो कोई भी गलत कदम उठाने के पूर्व मुझसे या किसी भी नजदीकी सरकारी अस्पताल में संपर्क करें, शायद आपकी कोई मदद कर सकें हम लोग। वैसे मैंने मेंटल हेल्थ का काम अभी बंद कर रखा है लेकिन आपातकालीन स्थिति में मैं हमेशा उपलब्ध हूं।”

.
दुनिया की कोई समस्या जान से बड़ी नहीं होती…
आत्महत्या के विषय में डॉ. राठौर कहते हैं-“किसी भी परिस्थिति में आत्महत्या को सही नहीं ठहराया जा सकता क्योंकि आत्महत्या किसी भी अस्थायी समस्या का स्थायी समाधान नहीं होता।जीवन में अधिकांश लोग अपने हक के लिए लड़कर ही आगे बढ़े हैं।जीवन में सबको तकलीफों का सामना करना ही पड़ता है परंतु निदान के लिए हमें समस्याओं और उसके कारणों को समझने का प्रयास करना चाहिए ताकि भविष्य में अगर किसी भी तरह की विषम परिस्थिति आये तो हम समय पर उसका निदान कर लें। जो लोग आपको प्यार करते है, जो आपके साथ है उनको यूँ धोखा देना पाप के समान होता है। जिसकी सज़ा भी वो जाने वाला नहीं बल्कि उसके पीछे जो रह गए उनको काटनी पड़ती है। एक बात सदा ध्यान में रखिए..दुनियाँ की कोई समस्या आपकी जान से बड़ी नहीं होती।”
