नए नियम आज से…
ब्यूरो डेस्क। आज से भारत में कई बड़े बदलाव होने जा रहे हैं। इन बदलावों का आम आदमी की जिंदगी पर सीधा असर पड़ेगा। नए नियमों से जहां एक ओर राहत मिलेगी, वहीं अगर कुछ बातों का ध्यान नहीं रखा गया तो आर्थिक नुकसान भी हो सकता है। रसोई गैस सिलिंडर, अटल पेंशन योजना, एमएसएमई का ऑनलाइन पंजीकरण, PF का पैसा निकालने का नियम, किसान सम्मान निधि में पंजीकरण, बचत खातों पर पीएनबी की ब्याज दर, ATM से पैसे निकालने पर लगने वाला चार्ज इनके नियम बदल जाएंगे।
¶एटीएम से मेट्रो शहर में हर महीने आठ और गैर मेट्रो शहरों में 10 बार से ज्यादा पैसे निकालने पर शुल्क देना होगा।
¶खातों में न्यूनतम जमा रखना अनिवार्य होगा, अगर खातों में न्यूनतम बैलेंस नहीं रहता है, तो बैंक इसपर पेनाल्टी वसूल सकेगा।
¶सरकार ने स्पष्ट कर दिया है कि 30 जून के बाद सबका विश्वास स्कीम की डेडलाइन नहीं बढ़ाएगी।
¶किसान सम्मान निधि योजना में 30 जून तक पंजीकरण करा सकते हैं। अगर 30 जून तक किसान आवेदन कर देते हैं और उनका आवेदन स्वीकार हो जाता है तो जुलाई में 2000 रुपये मिलेंगे।
¶म्यूचुअल फंड की खरीद पर 0.005 फीसदी की दर से स्टांप ड्यूटी लगेगी। इसके अलावा म्यूचुअल फंड की यूनिट्स को डीमैट अकाउंट से ट्रांसफर करने पर 0.015 फीसदी की स्टांप ड्यूटी लगेगी।
¶सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्योगों का ऑनलाइन पंजीकरण स्वघोषित जानकारियों के आधार पर होगा, इसके लिए दस्तावेज अपलोड करने की जरूरत नहीं होगी।