वैश्विक अनिश्चितताओं के बावजूद एक बात निश्चित है, वो है भारत का तीव्र विकास : PM मोदी
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज, 25 फरवरी को असम के गुवाहाटी में एडवांटेज असम 2.0 शिखर सम्मेलन का उद्घाटन किया। सम्मेलन को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि वैश्विक अनिश्चितताओं के बावजूद एक बात निश्चित है, वह है भारत का तीव्र विकास।
उन्होंने कहा कि ‘आज हम सभी वैश्विक परिस्थितियों को बहुत बारीकी से देख रहे हैं। ये वैश्विक अनिश्चितताओं के बीच भी दुनिया के तमाम एक्सपर्ट्स, उनके भीतर एक बात को लेकर निश्चितता है, और वो भरोसा है- भारत की तेज ग्रोथ को लेकर।
भारत पर इस भरोसे का बहुत ठोस कारण है। आज का भारत, आने वाले 25 साल की, इस 21वीं शताब्दी के लॉन्ग टर्म विजन को ध्यान में रखते हुए एक के बाद एक कदम उठा रहा है, व्यापक स्तर पर काम कर रहा है।
आज दुनिया का भरोसा, भारत की उस गवर्नेंस पर है, जो लगातार रिफॉर्म्स कर रही है। आज भारत, अपनी लोकल सप्लाई चेन को मजबूत कर रहा है। ईस्ट एशिया के साथ हमारी कनेक्टिविटी लगातार सशक्त हो रही है। और नया बन रहा इंडिया-मिड़िल ईस्ट-यूरोप इकोनॉमिक कॉरिडोर भी अनेक नई संभावनाएं लेकर आ रहा है।’
