मड़वारानी हनुमान मंदिर में महामृत्युंजय मंत्र जप हवन 17 जुलाई को कल
कोरबा। मड़वारानी स्थित आदि शक्ति पर्वत वासनीय मां मड़वा रानी दाई के मंदिर जाने पहाड़ ऊपर स्थित श्री हनुमान जी की मंदिर में प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी महामृत्युजंय जाप यज्ञ का प्रारंभ दिनांक 11/7/2025 से शुभारंभ हुआ हैं।

दिनांक 17/7/2025 को यज्ञ का पूजन अभिषेक,हवन , भंडारा का आयोजन किया गया है , जिसमें जजमान श्रीमती रमा संतोष सोनी, श्रीमती सीमा विनोद कुमार साहू है।

इस महायज्ञ को पीठाधीश भागीरथी दूबेजी एवं सात पंडितों द्वारा संपादित किया जा रहा है। कार्यक्रम को सफल बनाने में संतोष सोनी व्यस्थापक, अध्यक्ष कन्हैया कंवर, सचिव विनोद कुमार साहू , कोषाध्यक्ष जेठू सिंह।सहित समिति के समस्त पदाधिकारी एवं सेवक एवं श्रद्धालुगण भाग ले रहे हैं।
कल पूजा अर्चना के पश्चात भंडारा प्रसाद का वितरण किया जाएगा एवं पौधरोपण किया जाएगा।

