यक्ष प्रश्न ”बालको से सूची ले पाएंगे भाजपा जिलाध्यक्ष राजीव सिंह..??” तभी तो सार्थक होगा आंदोलन…

बालको प्रबंधन को भाजपा जिलाध्यक्ष डॉ राजीव सिंह के आंदोलन के बिंदुओ को तय करते हुए 10 दिनों का समय दिया गया है।

रविवार को 10 दिनों की अवधि समाप्त हो जाएगी।

अपने ग्रुप्स में साझा कीजिए।

भाजपा जिलाध्यक्ष द्वारा आंदोलन 06 बिंदुओ पर किया जाना है, जिसमें एक बिंदु CSR मद के उपयोग को लेकर भी है।


आंदोलन करने पर हमेशा की तरह यही होगा कि आंदोलन के अन्य बिंदुओ की तरह CSR मद की उपयोगिता को लेकर सदा की तरह आश्वासन बालको प्रबंधन के द्वारा दे दिया जाएगा।
.
मद में किस प्रकार से काम हो रहा है, वह सब इस लिंक के समाचार से स्पष्ट हो जाएगा…
5 star बालको प्रबंधन..? : मालिक अनिल अग्रवाल के साथ प्रदेश सरकार, प्रशासन, पब्लिक से भी कर रहा फ्रॉड..? बॉलीवुड को पछाड़ दिया इस विषय पर.. नकल नहीं कॉपी पेस्ट कहिए…! http://veerchhattisgarh.in/?p=10015
.

बेहतर तो यही होगा कि डॉ राजीव सिंह CSR मद में आगे के कार्यों के निष्पादन करने की बात न करके बालको प्रबंधन के द्वारा पूर्व में किए गए कार्यों की सूची की मांग करें और सूची में उपलब्ध कार्यों में व्यय किए गए धनराशि का भी सम्पूर्ण विवरण मांगे, इसके बाद स्वयं उन कार्यों की सत्यता की जांच करें तो दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा।


 वैसे बालको प्रबंधन के द्वारा सूची उपलब्ध कराने के साथ व्यय राशि का ब्यौरा उपलब्ध कराया जाएगा इसमें संदेह है।
.
“नमामि हसदेव”..भाग-06 : जिला भाजपा की ललकार या.. कौन बनेगा मां का लाल..? http://veerchhattisgarh.in/?p=13437
.

इसके साथ ही आंदोलन के पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष डॉ राजीव सिंह को अपनी एक टीम के साथ बालको से जुड़े बालको के प्रभावित गांवों रोगबहरी, दोनद्रो, बेला सहित अन्य ग्रामों का जमीनी स्तर पर दौरा करके आंदोलन के बाद दोनों पक्षों की होने वाली वार्ता के समय इन गांवों के प्रभावितों को भी साथ लेकर चर्चा लिखित में करेंगे और मांगे पूर्ण नहीं होने पर न्यायालय की शरण लेंगे तभी इस आंदोलन की सार्थकता सिद्ध होगी, अन्यथा औपचारिकता निभाने के लिए-रस्म अदायगी के नाम पर किया गया आंदोलन पार्टी की छवि को ही जिले में कमजोर कर देगा।


वैसे जिलाध्यक्ष श्री सिंह जिले की अब तक की सबसे तूफानी भीड़भाड़ “तिरंगा यात्रा” का सफल नेतृत्व कर चुकें हैं। सो उन्हें भी सारे तथ्यों का व्यापक अनुभव है कि जमीनी स्तर पर वास्तविकता से सामना करने पर ही आंदोलन का लाभ आमजनों को मिलेगा और जिले में पार्टी की छवि निखरेगी-खिलेगी।
.
“नमामि हसदेव”-भाग-01.. ऊर्जा नगरी के मुर्दों में भागीरथी तलाश रही जीवनधारा.. डेंगू नाला में विषैला, केमिकलयुक्त पानी.. कांप रहें हैं हाथ… http://veerchhattisgarh.in/?p=11098

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *