ज्योतिषाचार्य राजेन्द्र शर्मा को मिला ‘विप्र गौरव सम्मान’
जांजगीर/कवर्धा। धार्मिक नगरी कवर्धा में रविवार को आस्था और भक्ति से सराबोर माहौल के बीच प्रसिद्ध ज्योतिषाचार्य राजेन्द्र शर्मा को उनके समाज सेवा, धर्मप्रचार और ज्योतिषीय योगदान के लिए ‘विप्र गौरव सम्मान’ से सम्मानित किया गया।


यह सम्मान सुप्रसिद्ध कथा वाचक पंडित प्रदीप मिश्रा की गरिमामय उपस्थिति में प्रदान किया गया। सम्मान प्राप्ति के बाद राजेन्द्र शर्मा ने भी महाआरती में सम्मिलित होकर भगवान शिव का आशीर्वाद प्राप्त किया।

कार्यक्रम का आयोजन गणेश तिवारी जी के सौजन्य से किया गया, जिसमें सैकड़ों श्रद्धालु उपस्थित रहे। महाआरती के दौरान पूरा परिसर ‘हर हर महादेव’ के जयकारों से गूंज उठा और वातावरण भक्तिमय हो गया।
पंडित प्रदीप मिश्रा ने अपने आशीर्वचन में कहा कि “धर्म और ज्योतिष दोनों मानव कल्याण के साधन हैं, और ऐसे कर्मशील विद्वान ही समाज की सच्ची धरोहर हैं।”


