वन नेशन वन राशन कार्ड : लागू करने वाला पहला राज्य छत्तीसगढ़

ब्यूरो डेस्क। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने लॉकडाउन के दौरान करीब 8 करोड़ प्रवासी मजदूरों को सुगमतापूर्वक खाद्यान्न उपलब्ध कराने के लिए ‘वन नेशन वन राशन कार्ड’ जारी करने का ऐलान किया था। केंद्र सरकार ने इसका खाका पिछले साल के दिसंबर महीने में ही तैयार कर लिया था।छत्तीसगढ़ इसे लागू करने वाला देश का पहला राज्य है।

छत्तीसगढ़ में ”वन नेशन वन राशन कार्ड” योजना के तहत राशन कार्ड को ‘आधार कार्ड’ से लिंक किया जाएगा। राशन कार्ड को आधार कार्ड से जोड़ा जा सके इसके लिए राज्य में 10 जुलाई से 31 जुलाई तक विशेष अभियान भी चलाया जाएगा ताकि हितग्राहियों के राशन कार्ड को आधार कार्ड से तेजी के साथ जोड़ा जा सके। राशन कार्ड के आधार से जुड़ने पर हितग्राहियों को खाद्यान्न की दुकानों से राशन उठाने पर एसएमएस से सूचना मिलेगी और साथ ही राशन वितरण प्रणाली में पारदर्शिता भी आएगी। 
राशन दुकानों की प्रणाली को पारदर्शी बनाया जा सके इसके लिए प्रदेश की सभी दुकानों में जल्द ही सीसीटीवी भी लगाए जाएंगे। इस योजना के तहत कोई भी लाभार्थी पूरे देश में किसी भी पब्लिक डिस्ट्रीब्यूशन सिस्टम (पीडीएस) दुकान से राशन खरीद सकेगा।इस योजना का उद्देश्य लाभार्थियों को स्वतंत्रता प्रदान करने से है, क्योंकि वे किसी एक पीडीएस दुकान से बंधे नहीं होंगे।योजना के सबसे बड़े लाभार्थी वे होंगे जो बेहतर रोजगार की तलाश में एक राज्य से दूसरे राज्यों में जाकर नौकरी करते हैं।