NTPC में ओजोन परत संरक्षण दिवस मनाया गया
कोरबा 16 सितम्बर।एन टी पी सी कोरबा में अन्तरराष्ट्रीय ओजोन परत संरक्षण दिवस के उपलक्ष्य में बुधवार को अश्वीनी कुमार त्रिपाठी, परियोजना प्रमुुख एनटीपीसी कोरबा के नेतृत्व में एनटीपीसी के कर्मचारियों एवं नगरवासियों की प्रगतिक्लब से जागरूकता रैली निकाली गई, जिसमें कोविड 19 के कारण सामाजिक दूरी का पालन करते हुए एम. रघुराम महाप्रंधक (प्रचालन एवं अनुरक्षण), बी.के. मिश्रा, सी.एम.ओ. (हाॅस्पिटल), एस.के. केषकर महाप्रबंधक (ऐश डाईक प्रबंधन), एनटीपीसी के कर्मचारी एवं यूनियन एशोसियेशन आदि ने हिस्सा लिया।
रैली के दौरान पूरा टाऊनशिप निम्न नारों से गूंजता रहा:- घर-घर में अलख जगाना है, ओजोन परत को बचाना है। शुद्ध हवा और पानी हो, जीने में आसानी हो। पर्यावरण को स्वच्छ बनाएं, कम से कम एक पेंड़ लगाएँ। ओजोन परत अनमोल रतन, रक्षा का हम करें जतन। बिजली की खपत घटायें, पानी को व्यर्थ न गँवायें। वृक्षारोपण लक्ष्य महान्, एक वृक्ष सौ पुत्र समान। ए. सी. फ्रीज का कम उपयोग, स्वस्थ बनाए, रखे निरोग। ओजोन परत को दाग से बचाओ, अगली पीढ़ी को आग से बचाओ।

