कोयला मजदूर पंचायत 6 सुत्रीय मांगो को लेकर करेगा एसईसीएल कोरबा महाप्रबंधक कार्यालय का घेराव
कोरबा। “सरायपाली खुली खदान परियोजना में कार्यरत् कंपनी Starex Minerals द्वारा वहां कार्यरत् मजदूरों की छः सूत्रीय मांगो को लेकर मजदूरों का शोषण जारी है। जिसे लेकर संगठन के द्वारा 11 मार्च को एस.ई.सी.एल. कोरबा मुख्यालय का एक दिवसीय धरना प्रदर्शन, घेराव, तालाबंदी किया जाएगा।”
उक्ताशय की जानकारी देते हुए एक प्रेस वार्ता में विनय सिंह, केन्द्रीय महामंत्री कोयला मजदूर पंचायत (HMS) ने आगे कहा कि “कोरबा एरिया के सराईपाली खुली खदान में कार्यरत् मजदूरों का लगातार शोषण किया जा रहा है, कई बार संगठन के द्वारा इस संबंध में पत्र व्यवहार किया गया और धरना प्रदर्शन किए गए, प्रबंधन के साथ कई बैठकें भी हुई उसके बावजूद भी वर्तमान में लगातार मजदूरों का शोषण जारी है। जिसे लेकर संगठन के द्वारा 11 मार्च को एस.ई.सी.एल. कोरबा मुख्यालय का एक दिवसीय धरना प्रदर्शन,घेराव, तालाबंदी की जाएगी। जिसकी सम्पूर्ण जिम्मेदारी एस.ई.सी.एल. प्रबंधन की होगी।”
6 सूत्रीय मांगों को लेकर महाप्रबंधक एसईसीएल कोरबा को पत्र भी लिखा गया है।
मजदूरों की मुख्य मांगे जो निम्नलिखित है :-
1. सभी मजदूरों को एच.पी.सी. वेतनमान से जोड़कर पे स्लीप प्रदान किया जाए ।
2. हाई पावर कमेंटी द्वारा दिनांक 09.08.2023 के बढ़े हुए वेतमान का एरियर के साथ भुगतान किया जाए।
3. जनवरी माह के वेतन में कोयला ड्राइवरों के हाजरी में फर्जी पूर्वक कटौती कर वेतन भुगतान किया गया है।
इसकी जांच कर मजदूरों को उनके वेतन का सही भुगतान किया जाए ।
4. प्रत्येक माह के 10 तारीख तक सभी मजदूरों का वेतन भुगतान सुनिश्चित किया जाए।
5. सभी मजदूरों की 26 दिनों की ड्यूटी सुनिश्चित की जाए ।
6. मजदूरों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए सभी कंडम हो चुकी गाड़ियों की जांच करवायें ताकि भविष्य में
किसी मजदूर के साथ कोई अनहोनी ना हो।
पत्र की प्रतिलिपि संबंधित सभी विभागों को भी दी गई है। आज आयोजित इस प्रेस वार्ता में विनय सिंह, केन्द्रीय महामंत्री कोयला मजदूर पंचायत (HMS), श्री गजेंद्र पाल सिंह तंवर, केन्द्रीय उपाध्यक्ष कोयला मजदूर पंचायत (HMS) एवं अन्य पदाधिकारीगण भी उपस्थित थे।