बौद्ध समुदाय के विकास के लिए 38 परियोजनाओं की आधारशिला
केंद्रीय अल्पसंख्यक कार्य मंत्री स्मृति ईरानी ने आज हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, अरुणाचल प्रदेश, सिक्किम और लद्दाख में बौद्ध समुदाय के विकास के लिए 38 परियोजनाओं की आधारशिला रखी। 225 करोड़ रुपये की ये परियोजनाएं प्रधानमंत्री जन विकास कार्यक्रम के अंतर्गत चलाई जा रही हैं।
श्रीमती ईरानी ने कहा कि सरकार ने कहा कि यह पहल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के एक भारत-श्रेष्ठ भारत संकल्प का एक हिस्सा है। उन्होंने घोषणा की कि सरकार अगले दो दिन में दिल्ली विश्वविद्यालय में बौद्ध साहित्य, कौशल और भाषा के विकास के लिए एक केंद्र स्थापित करेगी।