समर प्रताप : बिना जातिगत जनगणना के बीजेपी ने सबको साध लिया है

चुनाव का चौथा चरण आ गया है।25 को हरियाणा में है।
लोगो के अलग अलग अनुमान आ रहे है।
सबके अपने गुना भाग है।सट्टा बाजार अलग अनुमान लगा रहा है।
लेकिन हरियाणा में ओबीसी जातियों का अलग समीकरण बन गया है।
सैनी के मुख्यमंत्री बनने से सब खुश है उनको भी लगा है कि हमारे मुख्यमंत्री क्यो नही बन सकते हम क्या पूरी लाइफ सबको वोट करने के लिये बने है।
बीजेपी ने यही किया है सबका नम्बर आया है।

-समर प्रताप

Veerchhattisgarh

और जब ऐसा होता है तो लोगो की जातिवाद जग जाता है।
जबकि लोकतंत्र में बिना जातिगत जनगणना के बीजेपी ने जैसे सबको साथ लिया है वो सही में सबका साथ और सबका विकास है।
और यही फैक्टर है जो EVM हैक करता है।
लोग विरोध करते रहंगे।
लेकिन जो जातियां विरोध नही करती वो चुपचाप जाकर वोटिंग करेंगी।
और साथ वे लोग जो लोकतंत्र में जातियों से आगे देश धर्म को रखते है तो वो वोट देंगे ही।

हरियाणा के सब अनुमान रखें रह जाएंगे।
साथ ही सरकार गिराने के लिये जो समर्थन वापिस लिये जा रहे है उससे भी लोगो मे ये मैसेज जा रहा है कि हमारा मुख्यमंत्री पसन्द नही आ रहा लोगो को।
और वे सब एकजुट होकर चुनाव में साथ आने वाले है।
जनता जनार्धन है।
अंतिम फैसला वही करेगी।।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *