श्री गुरु गोरखनाथ सेवा न्यास के महासचिव डॉ. भूपेंद्र सिंह की पदाधिकारियों की सीएम योगी से भेंट
श्री गुरु गोरखनाथ सेवा न्यास के महासचिव के नाते न्यास के संरक्षक और उत्तर प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी से उनके आवास पर मुलाक़ात हुई।
महाराज जी ने अपने बीस मिनट के चर्चा में न्यास के कार्यों की सराहना की और विशेष रूप से भारत नेपाल सीमा के सभी जिलो में थारू जनजाति में की जाने वाले कार्यों को सराहा। उन्होंने कहा की भारतरत्न श्री नाना जी देशमुख जी ने जिस तरह से इन इलाकों में कार्य किया वह हमारे लिए प्रेरणादायक है।
सामाजिक कल्याण मंत्रालय के साथ संयोजन बढ़ाने और जनजाति बंधुओं तक स्वास्थ्य, शिक्षा और स्वच्छता इन तीनों विषयों पर कार्य जारी रखने के लिए कहा। साथ ही आदेशित किया की न्यास इस वर्ष अपना फोकस ग़रीबी उन्मूलन पर करे और इसके लिए सीमा की सभी गुरु गोरखनाथ ग्राम सेवा समितियों का सहयोग लें।
महाराज जी इस वर्ष आयोजित होने वाली श्री गुरु गोरख नाथ स्वास्थ्य सेवा यात्रा के उद्घाटन में भी पिछले वर्षों की तरह ऑनलाइन माध्यम से जुड़ेंगे। इस अवसर पर न्यास के अध्यक्ष प्रो एम एएल बी भट्ट सर, कोषाध्यक्ष डॉ सुमित रुंगटा जी, एनएमओ अवध प्रांत के अध्यक्ष प्रो संदीप तिवारी जी ने भी विस्तार से विषयों को रखा।