राहुल के बेतुके सवाल जवाब और बदहवास अशोक गहलोत

कांग्रेस नेता और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी इन दिनों से सवाई माधोपुर स्थित रणथंभौर में है। वो रणथम्भौर में टाइगर सफारी का लुफ़्त उठा रहे हैं । लेकिन आज रविवार सुबह राहुल गांधी ने सार्वजनिक रूप से बेतुके सवाल जवाब से कांग्रेस के वरिष्ठतम नेता और पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और उनके समर्थकों को सकते में डाल दिया है । अशोक जी के समर्थक इस घटनाक्रम से बदहवास हो गए हैं।कयास लगाए जा रहे हैं कि अशोक गहलोत की कांग्रेस की राजनीति में पारी अब समाप्त प्राय है ।

आज टाइगर सफारी पर जाते समय गणेश धाम स्थित रणथंभौर के मुख्य प्रवेश द्वार पर राहुल गांधी कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष छुट्टन लाल मीणा से रूबरू हुए। इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ता से राहुल गांधी की संगठन और विभिन्न मुद्दों को लेकर बातचीत हुई।

Veerchhattisgarh

राहुल गांधी ने छुट्टन लाल मीणा से पूछा कि आपको राजस्थान में अशोक गहलोत या सचिन पायलट दोनों में से कौन सा नेता ज्यादा पसंद है‌। जिस पर छुट्टन लाल मीणा ने कहा कि राजस्थान में कांग्रेस की कमान सचिन पायलट को दी जानी चाहिए। राजनीति में युवाओं की भागीदारी बढ़ानी चाहिए। जिस पर राहुल गांधी ने उन्हें आश्वासन दिया कि आगामी समय में संगठन में सुधार किए जाएंगे। कहा जा रहा है कि यह पूरा घटनाक्रम प्री प्लांड था । मीडिया की उपस्थिति में ऐसा सवाल अशोक गहलोत को आलाकमान का स्पष्ट संदेश माना जा रहा है।

राहुल गांधी के तेवर बता रहे हैं कि राजस्थान कांग्रेस से अशोक गहलोत को दूर करने का पूरा प्लान वो बना चुके हैं । शीघ्र ही इसकी घोषणा हो जाएगी । अशोक गहलोत जैसे अनुभवी राजनेता का इस तरह का अपमान राहुल गांधी और कांग्रेस को भारी पड़ सकता है

– सादर साभार सुधांशु तक।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *