खबरदार : कोरोना पर पुरानी तस्वीरें लगाने-भ्रामक post करने वालों के एकाउंट IT मंत्रालय के निर्देश पर हो रहें ब्लॉक

कोरोना महामारी से पूरा देश त्रस्त है और दहशत में भी है। संकट के इस दौर में सोशल मीडिया को लोग मदद के लिए बड़ा सहारा मान रहे हैं, सोशल मीडिया पर मदद की गुहार से कई अनजाने भी मदद के लिए सामने आ रहे हैं, मगर इसी सोशल मीडिया का दूसरा पहलू खतरनाक रूप में सामने आ रहा है। सोशल मीडिया पर ऐसे-ऐसे पोस्ट भी परोसे जा रहे हैं, जिससे लोगों में दहशत बढ़ रही है। बताया जा रहा है कि पुरानी खबरों और पुरानी तस्वीरों को कोरोना बीमारी से जोड़कर सोशल मीडिया पर प्रसारित किया जा रहा है।

कोरोना को बताया जा रहा था साजिश
बताया जा रहा है कि सोशल मीडिया के कुछ यूजर्स कोरोना महामारी को सिर्फ एक साजिश बता रहे थे और इसे प्रचारित कर रहे थे। यही नहीं कोरोना की गाइड लाइन जैसे मास्क पहनने और दूरी का पालन न करने की बातें भी फैला रहे थे।

पुरानी तस्वीरें लगाने वाले अकाउंट ब्लॉक
IT मंत्रालय के निर्देश पर ऐसे अकाउंट ब्लॉक किए गए हैं, जो आज की इस महामारी के दौर में पुरानी घटनाओं को जोड़ रहे थे। कुछ पुरानी घटनाओं के मृतकों के फोटो और वीडियो को इस महामारी का बताते हुए उसे प्रचारित कर रहे थे, उनकी ऐसी भ्रामक पोस्ट को हटाने के साथ ही ऐसे यूजर्स के अकाउंट भी ब्लॉक कर दिए गए है।