कांग्रेस सांसद आनंद शर्मा के नेतृत्व की संसदीय समिति की अन्य राज्यों को सीख.. महिला सुरक्षा के लिए UP मॉडल पर चले..रेप मामलों में 26वे स्थान पर..दोष सिद्धि में top – 1नंबर पर…

योगी शासन ने महिलाओं के प्रति अपराध की रोकथाम के लिए  ‘ऑपरेशन दुराचारी’ चलाया, इसके तहत अपराध करने वाले हिस्ट्रीशीटर्स के पोस्टर्स सड़कों पर लगाए गए। मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि लोगों को ऐसे अपराधियों के हरकतों के बारे में पता चलना चाहिए, ताकि इन अपराधियों का ‘नेम एंड शेम’ हो सके।

कांग्रेस सहित समूचा विपक्ष महिला सुरक्षा को लेकर उत्तर प्रदेश की योगी सरकार के खिलाफ नकारात्मक विचारों से भरें हुए हैं, विपक्ष के प्रोपेगेंडा को तगड़ा झटका लगा है। कांग्रेस के सांसद आनंद शर्मा के नेतृत्व वाली एक संसदीय समिति ने योगी सरकार द्वारा महिलाओं की सुरक्षा को लेकर उठाए गए कदमों की जमकर सराहना की है। संसदीय समिति ने अन्य राज्यों को भी महिलाओं और बच्चोंं के खिलाफ हो रहे अपराध को रोकने के लिए संसदीय समिति ने योगी सरकार से सीख लेने की सलाह दी है।

Veerchhattisgarh

महिला उत्थान के मुद्दे पर उत्तर प्रदेश अब अन्य राज्यों के लिए उदाहरण बनकर सामने आया है। राज्य के प्रत्येक जिले में ‘वन स्टॉप सेंटर्स’ की स्थापना की गई है, ताकि हिंसा पीड़ित महिलाओं को जल्द से जल्द न्याय मिल सके। इससे 1,04,859 महिलाओं को अब तक लाभ हुआ है। इन सेंटर्स में हिंसा से प्रभावित महिलाओं को पुलिस सहायता, चिकित्सा, कानूनी सहायता, मनोवैज्ञानिक परामर्श और अस्थायी आश्रय संबंधित सुझाव दिए जाते है। रेप को रोकने के लिए सज़ा भी कड़ी से कड़ी दिलाई जा रही है। इससे महिलाओं के खिलाफ हो रहे अपराधों का ग्राफ गिरा है।


योगी शासन ने महिलाओं के प्रति अपराध की रोकथाम के लिए  ‘ऑपरेशन दुराचारी’ चलाया, इसके तहत अपराध करने वाले हिस्ट्रीशीटर्स के पोस्टर्स सड़कों पर लगाए गए। मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि लोगों को ऐसे अपराधियों के हरकतों के बारे में पता चलना चाहिए, ताकि इन अपराधियों का ‘नेम एंड शेम’ हो सके।  एंटी-रोमियो स्क्वाड भी महिलाओं का पीछा करने वालों के लिए

बनाया गया था। अपराध रोकने के उपाय के साथ योगी सरकार कई ऐसी पहल की है, जिनका लाभ महिलाओं को मिल रहा है। योगी सरकार ‘कन्या सुमंगल योजना’ भी चला रही है, जिसका फायदा 7.8 करोड़ लड़कियों को मिला है। ‘मिशन शक्ति’ के तहत महिलाओं को प्रशिक्षण दिया जाता है, ताकि वो अपनी आय अर्जित कर सकें।

 

2017 में उत्तर प्रदेश की कमान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा संभालने के बाद महिला सुरक्षा को लेकर सुधार देखने मिल रहा है। राष्ट्रीय अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो (NCRB) के आंकड़ों में यूपी को देश में महिलाओं के लिए सबसे सुरक्षित स्थान बताया गया। जनवरी 2021 में यूपी पुलिस ने NCRB की 2019 की रिपोर्ट को शेयर करते हुए बताया कि उत्तर प्रदेश महिलाओं के विरुद्ध हो रहे अपराधों में 15वें स्थान पर है। वहीं, बलात्कार के मामले में 26 वें स्थान पर और दोष सिद्धि (Convictions) मामले पर 1 रैंक पर है।

 

उल्लेखनीय है कि योगी आदित्यनाथ के मुख्यमंत्री बनने के बाद से महिलाओं की सुरक्षा उत्तर प्रदेश सरकार की

सर्वोच्च प्राथमिकता रही है। महिलाओं को सभी प्रकार के अपराधों से बचाने और सुरक्षा के लिए सरकार ने उचित कदम उठाए हैं। अपराधियों के लिए सख्त सजा भी सुनिश्चित की है ताकि संभावित अपराधी अपने तरीके से सुधार करें। इसके सकारात्मक नतीजे भी सामने आए। देश के सबसे ज्यादा आबादी वाले राज्य में महिलाओं के खिलाफ बलात्कार और अन्य जघन्य अपराधों को नियंत्रित करने में काफी हद तक सफलता मिली है।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *