निधन : विश्वेश्वर शर्मा, कोरबा

कोरबा। अंचल के प्रतिष्ठित कथाकार विश्वेश्वर शर्मा का आज अपराह्न कोरोना उपचार के दौरान जिला चिकित्सालय में निधन हो गया। इस ख़बर के मिलते ही कोरबा के साहित्य जगत में शोक व्याप्त हो गया।पत्रकारिता, साहित्य और सामाजिक जीवन में विश्वेश्वर  शर्मा की एक अलग ही पहचान रही है। अपने आरंभिक दिनों में उन्होंने औद्योगिक क्षेत्र कोरबा के जूझारू, संघर्षशील और प्रख्यात श्रमिक नेता कामरेड नवरंग लाल के साथ भी लंबे समय तक कई आंदोलनों में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। वर्तमान में वे प्रगतिशील लेखक संघ।कोरबा के संरक्षक थे। निधन संबंधी सूचना मिलने के बाद प्रगतिशील लेखक संघ कोरबा के पदाधिकारियों और सदस्यों ने कोरोना संक्रमण के कारण लगाए गए लॉकडाउन के मद्देनजर बैठक न कर ऑनलाइन संपर्क के जरिए उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। इस ऑनलाइन शोकसभा में प्रगतिशील लेखक संघ कोरबा के संरक्षक शिवशंकर अग्रवाल, अध्यक्ष माणिक विश्वकर्मा ‘नवरंग’, सचिव हरिराम चौरसिया, राकेश खरे, श्याम बिहारी बनाफर, पत्रकार किशोर शर्मा, कमलेश यादव, राकेश शर्मा, सुरेशचंद्र रोहरा, मुकेश पाण्डेय, सुमित तिवारी, ज़फ़र अली, प्रमोद सक्सेना सहित अन्य लोग भी शामिल हुए।