सुरेंद्र किशोर : बिहार चुनाव.. वोट आप उसी उम्मीदवार को दीजिए जिसे…

ऐसे बन सकती है बेहतर सरकार
—————–
वोट उसे ही दीजिए जो पटना या दिल्ली में आपके
पुत्र का लोकल गार्जियन बनने लायक हो।
————–
वोट आप उसी उम्मीदवार को दीजिए जिसे आप पटना या दिल्ली में अपने
अध्ययनरत पुत्र का लोकल गार्जियन बनाने लायक समझते हों।
तभी बनेगी देश-प्रदेश में बेहतर सरकार।

जरा नजर दौड़ाइए।
आज कितने विधायक या सांसद हैं जिन्हें आप पटना या
दिल्ली में अपने अध्ययनरत पुत्र का लोकल गार्जियन बनाने
लायक समझते हैं यदि वे गार्जियन बनने को तैयार हों ?
कुछ जरूर होंगे।पर क्या सब वैसे हैं ?
—————–
जिसे आप अपने पुत्र का गार्जियन बनाने लायक नहीं समझते,
उसे देश या प्रदेश का गार्जियन बना देते हैं।
(वैसे ‘गार्जियन’ का हाल सदन की बैठक शुरू होते ही देखते बनता है।दरअसल उनमें से अधिकतर बड़े बाप के बिगडैल बेटे की तरह सड़क छाप व्यवहार करने लगते हैं।लोकतंत्र के मंदिर का यह हाल देखकर आपको शर्म आती है या नहीं
कि आपने किस आधार पर कैसे -कैसे लोगों को चुनकर भेजा है ?मुझे तो आती है।)़
दरअसल वोट देने का अधिकतर मतदाताओं का आधार कुछ और ही होता है।
फिर अगले पांच साल रोते-गाते हो।
यह कि सांसद-विधायक फंड में भ्रष्टाचार है।
यह कि किसी सरकारी आॅफिस में बिना घूस का काम नहीं होता।
कानून व्यवस्था की स्थिति लचर है।
सामान्य परीक्षाओें में नकल रोकने में सरकार की कोई रूचि नहीं है।
भर्ती परीक्षाओं में भी भारी कदाचार है।
आदि आदि…………….।
————–
पुनश्च-यदि नरेंद्र मोदी और राहुल गांधी दोनों आपके पुत्र का दिल्ली में लोकल गार्जियन बनने को तैयार हो जाएं तो आप इन दोनों में से किसे चुनेंगे ?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *