CM साय – “अब प्रदेश में ग्रीन एनर्जी पर आधारित बिल्डिंगों का निर्माण”
0 अब छत्तीसगढ़ में भी बनेंगी जापान-कोरिया जैसी बिल्डिंग- साय
0 मुख्यमंत्री ने किया पॉवर कंपनियों के नए भवन का शिलान्यास
0 यह भवन ग्रीन एनर्जी के लिए बनेगा प्रेरक
0 217 करोड़ की लागत से नौ मंजिला हरित भवन
रायपुर, 3 सितंबर 2025। मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय ने कहा कि अब छत्तीसगढ़ में भी सरकारी इमारतें जापान और कोरिया देशों की बिल्डिंग जैसी बनेंगी, जिसमें सभी सुविधाएँ होंगी और पूरी तरह ग्रीन एनर्जी पर आधारित होंगी। ये बिल्डिंग अपने उपयोग के लिए सूर्य की रोशनी से स्वयं बिजली पैदा करेंगी। उन्होंने यह बातें छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर कंपनियों के संयुक्त मुख्यालय भवन के शिलान्यास के अवसर पर वास्तुविद और मॉडल को देखकर कही।
मुख्यमंत्री श्री साय ने नवा रायपुर अटल नगर के सेक्टर 24 में पॉवर कंपनी के नए मुख्यालय भवन का विधिवत वैदिक मंत्रोचार के साथ नींव रखी। उन्होंने इस अवसर पर वहां मौलश्री का पौधा भी लगाया। इस शिलान्यास कार्यक्रम में जिले के प्रभारी मंत्री श्री केदार कश्यप, सांसद श्री बृजमोहन अग्रवाल, विधायकगण सर्वश्री सुनील सोनी, पुरन्दर मिश्रा, अनुज शर्मा, इंद्रकुमार साहू क्रमशः अध्यक्ष एवं विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित थे।
मुख्यमंत्री ने समारोह में नए भवन का आर्किटेक्चर और डिजाइन देखकर कहा कि मैं पिछले सप्ताह जापान और कोरिया गया था, वहां जैसी इमारतें हैं, पॉवर कंपनी की प्रस्तावित नई बिल्डिंग भी उसी तरह दिखाई दे रही है। आने वाले समय में यहां भी वैसी ही इमारतें दिखाई देंगी। उन्होंने छत्तीसगढ़ राज्य और विद्युत कंपनियों के रजत जयंती वर्ष की बधाई दी। नवा रायपुर में मंत्रालय सहित सभी विभागों के कार्यालय संचालित हैं, इसलिए उत्पादन, पारेषण और वितरण कंपनियों का मुख्यालय नई डिजाइन के साथ यहां बनाया जा रहा है। उन्होंने इंजीनियरों से कहा कि वे गुणवत्ता और समय का ध्यान रखते हुए इसका निर्माण पूरा करवाएं। ताकि यह प्रदेश के विकास का प्रतीक बने और दूसरे विभाग भी इसी तरह की इमारतें बनवाए, जिसमें ग्रीन एनर्जी का उपयोग हो।
उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ की पहचान जीरो पॉवर कट स्टेट के रूप में है, इसे बनाए रखने के लिए हमने वृहद कार्ययोजना बनाई है और उन पर अमल करना शुरू कर दिया है। हमनें नई उद्योग नीति 2024-2030 लागू की है। हमने 32 हजार मेगावॉट बिजली पैदा करने के लिए एमओयू किया है। इसमें थर्मल पॉवर, सोलर पॉवर और पंप स्टोरेज हाइडल पॉवर प्लांट शामिल हैं। भविष्य में छत्तीसगढ़ पूरे देश को बिजली देने में सफल होगा। उन्होंने कहा कि अब हम हाफ बिजली योजना से मुफ्त बिजली योजना की ओर कदम बढ़ा रहे हैं, इसके तहत प्रधानमंत्री सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना लागू की गई है, जिसमें घर-घर में सोलर प्लांट लगाकर बिजली पैदा की जा रही है। हम लगातार विकास की ओर बढ़ रहे हैं। कार्यक्रम स्थल पर प्रमुख सचिव श्री सुबोध कुमार सिंह एवं ऊर्जा सचिव डॉ. रोहित यादव ने मुख्यमंत्री की अगवानी की।
इस अवसर पर पॉवर कंपनी के अध्यक्ष डॉ. रोहित यादव ने कहा कि पॉवर कंपनी के जनरेशन, ट्रांसमिशन और डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी का संयुक्त मुख्यालय यहां होगा, जिससे बेहतर समन्वय के साथ प्रदेश में विद्युत आपूर्ति के कार्य को संचालित किया जाएगा। यह नई बिल्डिंग 217 करोड़ की लागत से बनाई जा रही है। इसे तीन साल में पूरा कर लिया जाएगा।
डॉ. यादव ने बताया कि इस भवन की खास बात यह होगी कि इसमें चारों ओर लगे कांच के आवरण से बिजली पैदा होगी। इस कांच में एक पतली फिल्म लगी होगी, जिसे बिल्डिंग फोटो इंटीग्रेटेड फिल्म कहा जाता है, सूरज की रोशनी से यह बिजली पैदा करती है। उन्होंने कहा कि यह बिल्डिंग एक मॉडल के रूप में तैयार किया जा रहा है, जो शत-प्रतिशत सौर ऊर्जा पर आधारित हो। यह ऊर्जा दक्षता ब्यूरो और ऊर्जा संरक्षण भवन संहिता के अनुरूप बनाया जा रहा है। नौ मंजिला इस इमारत में 1300 अधिकारी-कर्मचारियों के बैठने की व्यवस्था होगा तथा बेसमेंट में 350 वाहनों के पार्किंग का इंतजाम होगा। इसमें ई-व्हीकल के लिए चार्जिंग स्टेशन भी बनाए जाएंगे।
इस अवसर पर सांसद श्री बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि पॉवर कंपनी का नया भवन जनता की उम्मीदों को पूरा करने के लिए और अधिक लगन के साथ कार्य का वातावरण प्रदान करेगा। छत्तीसगढ पॉवर सरप्लस स्टेट है, यही इसका बड़ा आधार हमारे यहां मौजूद खनिज कोयला है। अब हमें ग्रीन एनर्जी की ओर बढ़ना होगा। इस भवन में 1200 किलोवॉट बिजली सोलर प्लांट के जरिए पैदा होगी। यह भवन ऊर्जा संरक्षण बिल्डिंग के रूप में पहचान स्थापित करेगा।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे प्रभारी मंत्री श्री केदार कश्यप ने कहा कि भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी ने छत्तीसगढ़ राज्य की स्थापना की, अब प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व में प्रदेश तरक्की कर रहा है। यह दुनिया में अपनी अलग पहचान बना रहा है। उन्होंने कहा कि मैं बस्तर जैसे सूदूर वनांचल क्षेत्र से आता हूं, पहले गांवो में बिजली खंभा लगवाने तक के लिए अर्जियां आती थीं। अब हर गांव में बिजली पहुंचने से सबके विकास के रास्ते खुल गए हैं।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव व ट्रांसमिशन कंपनी के अध्यक्ष श्री सुबोध सिंह, क्रेडा के अध्यक्ष श्री राजेश कुमार राणा, उत्पादन कंपनी के प्रबंध निदेशक श्री एसके कटियार, पारेषण कंपनी के प्रबंध निदेशक श्री राजेश कुमार शुक्ला, वितरण कंपनी के प्रबंध निदेशक श्री भीमसिंह कंवर एवं निदेशक श्री आरए पाठक विशेष रूप से उपस्थित थे। आभार प्रदर्शन प्रबंध निदेशक (उत्पादन) श्री एसके कटियार एवं मंच संचालन अतिरिक्त महाप्रबंधक (जनसंपर्क) श्री उमेश कुमार मिश्रा ने किया।
