पाॅवर कंपनी से ईडी श्री मोडक एवं एसीएमओ श्रीमती पिल्लई की भावीभीनी विदाई

रायपुर 31 अक्टूबर 2020- छत्तीसगढ़ स्टेट पाॅवर कंपनीज से सेवानिवृत्त हुये कार्यपालक निदेशक श्री पी.पी.मोडक एवं अतिरिक्त मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ. श्रीमती उषा पिल्लई को भावभीनी विदाई दी गई।

विद्युत सेवाभवन में आयोजित कार्यक्रम में पाॅवर कंपनीज के प्रबंध निदेशक सर्वश्री अशोक कुमार, एन.के. बिजौरा, राजेश वर्मा ने कार्यपालक निदेशक श्री प्रदीप प्रभाकर राव मोडक को पदक, प्रशस्ति पत्र एवं प्रतीक चिन्ह प्रदान कर उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

Veerchhattisgarh

समारोह को संबोधित करते हुए जनरेशन कंपनी के एम.डी. श्री बिजौरा ने कहा कि श्री मोडक ने जनरेशन कंपनी के नये विद्युत गृह मड़वा में अपना उल्लेखनीय योगदान दिया। विद्युत गृह की कमिशनिंग से लेकर उत्पादन तक महत्वपूर्ण कार्यों में उन्होंने उत्कृष्ट कार्य निष्पादित किये। एम.डी. (टेªडिंग) श्री वर्मा ने भी श्री मोडक के कार्यों की प्रशंसा करते हुए कहा कि उनका जाना कंपनी के लिए क्षति है। आगे उन्होंने उनके स्वस्थ एवं उज्जवल भविष्य की कामना की।

कार्यक्रम में सेवानिवृत्त हो रहे कार्यपालक निदेशक श्री मोडक ने उच्चाधिकारियों से मिले सहयोग को अपनी सफलता का आधार बताया तथा अपनी अर्जित कामयाबी का श्रेय टीमवर्क को दिया। इसी प्रकार सेवानिवृत्त हो रही श्रीमती पिल्लई ने कोविड-19 आपदा में प्रबंधन/अधिकारी-कर्मचारियों से मिले सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया। समारोह में होल्डिंग कंपनी के कार्यपालक निदेशक श्री हरीश पाण्डेय, अतिरिक्त महाप्रबंधक श्री ए.के. सत्संगी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी श्री एच.एल. पंचारी, डाॅ0 के.एस. छाबड़ा, डाॅ. निलेश सिंह, उपमहाप्रबंधक डाॅ0 अल्पना शरत तिवारी एवं के.एस.भारती उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन सहायक प्रकाशन अधिकारी श्रीमती अनामिका मंडावी ने किया।