ब्रांडेड कृषि उपकरणों के उपयोग में जीवन का जोखिम नहीं होता : संजय जैन
कोरबा में कृषि उपकरण व सेनेटरी आइटम्स की बिक्री के क्षेत्र में लगभग 4 दशक से काम कर रहे संजय इंटरप्राइजेज का नाम जिले के कृषकों के मध्य एक विश्वसनीय संस्थान के तौर पर जाना जाता है।
संचालक संजय जैन (98271-77229) बताते हैं कि ” समय के साथ ही कृषि उपकरणों में संस्थागत तौर पर भी काफी बदलाव आए हैं। पहले पंप, मोटर सामान्य आते थे और बिजली का खर्चा भी बहुत ज्यादा आता था लेकिन अब के दौर में आ रही सारी मशीनरी पंप, स्प्रिंकलर सिस्टम, dp स्प्रिंकलर सब हाइड्रोलिक है।”
वे अपने संस्थान के बारे में कहते हैं कि “हम सोलर पंम्प, इलेक्ट्रिक और डीजल पंम्प की बिक्री करते है। पूरे जिले में हमारे संस्थान का विक्रय मूल्य अन्य दुकानों की तुलना में सबसे कम है। बिक्री के बाद भी अनवरत ग्राहकों को सेवा देना हमारे संस्थान की सबसे बड़ी विशेषता है।”
” ब्रांडेड कृषि उपकरण जैसे ksb, grives, किसान क्रॉफ्ट जैसे ख्यातिनाम और isi मार्का सामान होने के कारण इनके उपयोग करने से जीवन का जोखिम भी नही रहता।” सही कृषि उपकरणों के उपयोग से जोखिम लिया जा सकता है, इस संबंध में श्री जैन बताते हैं कि ” कई बार ग्राहक सस्ते के फेर में निम्न क्वालिटी की सामग्री खरीद लेता है और बाद में मरम्मत को लेकर परेशान रहता है और कई बार तो करेंट आने पर जान से भी हाथ धोना पड़ता है। “