दीवाली तक कम होंगे कार,स्कूटर के दाम…?

कोरोना महामारी के चलते लागू लॉकडाउन से भारी दबाव और सुस्ती झेल रही भारतीय ऑटो इंडस्ट्री को केंद्र सरकार बड़ी राहत दे सकती है।

इसके तहत सभी तरह की कारों पर GST दरों में कटौती की जा सकती है। केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने ​ऑटो इंडस्ट्री के संगठन सियाम के एक कार्यक्रम में यह संकेत दिए। वाहनों पर अभी 28 फीसदी जीएसटी है। ऑटो इंडस्ट्री ने इसे घटाकर 18 फीसदी करने की मांग की थी।

Veerchhattisgarh

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने भी हाल में दुपहिया वाहनों पर जीएसटी रेट में कटौती करने का संकेत दिया था।

भारी उद्योग मंत्री प्रकाश जावडेकर ने कहा कि सरकार सभी तरह के वाहनों पर जीएसटी रेट में 10 फीसदी कटौती करने की ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री की मांग पर विचार कर रही है और इस बारे में कुछ दिनों में फैसला हो जाएगा।