21 अप्रैल को बच्चों को मिलेगा एक और मौका : RTI
ब्यूरो डेस्क। छत्तीसगढ़ के विभिन्न निजी स्कूलों में आरटीई के तहत गरीब परिवार के बच्चों को प्रवेश के लिए पहली ऑनलाइन ऑनलाइन लॉटरी में चयनित गरीब परिवार से आने वाले बच्चों को 8वीं तक की कक्षाओं में निशुल्क प्रवेश दिया जाएगा।छत्तीसगढ़ के विभिन्न निजी स्कूलों के 80 हजार सीटों पर प्रवेश के लिए 79,492 आवेदन मिले हैं. इनमें 25 प्रतिशत सीटों पर गरीब परिवार से आने वाले बच्चों को प्रवेश दिया जाएगा।
छत्तीसगढ़ के विभिन्न निजी स्कूलों में आरटीई के तहत एडमिशन की पहली लॉटरी में चयनित नहीं होने वाले आर्थिक रूप से कमजोर परिवार के बच्चों को दोबारा मौका दिया जाएगा।इसके लिए उन्हें आवेदनों में संशोधन करना होगा और 21 जुलाई से शुरू हो रही दूसरी लॉटरी के लिए आवेदन करना पड़ेगा।
छत्तीसगढ़ विभिन्न स्कूलों में आरटीई के तहत निजी स्कूलों में एडमिशन के लिए 54 हजार 102 छात्रों का चयन हुआ है।ये लिस्ट 6461 स्कूलों में एडमिशन के लिए जारी की गई है।वहीं दूसरी लॉटरी के लिए एडमिशन प्रक्रिया 21 जुलाई से शुरू की जाएगी।