आरोप : गरियाबंद जिला देवभोग के नायब तहसीलदार के प्रताड़ना से लिपिक ने की आत्महत्या
छत्तीसगढ़ प्रदेश लिपिक वर्गीय शासकीय कर्मचारी संघ के प्रांतीय सचिव एवं छत्तीसगढ़ शासकीय अधिकारी कर्मचारी फेडरेशन कोरबा के संयोजक श्री जगदीश खरे ने नायब तहसीलदार पर आत्महत्या के लिए प्रेरित करने का मामला दर्ज करने की मांग की है।
गरियाबंद जिले के देवभोग में पदस्थ नायाब तहसीलदार (प्रभारी तहसीलदार ) बाबूलाल कुर्रे के प्रताड़ित से परेशान होकर हमारे लिपिक भाई शुभम पात्र ने आज फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली, ऐसे भ्रष्ट एवं बददिमाग अधिकारी के खिलाफ तत्काल एफ आई आर दर्ज करने की मांग की है।

लिपिक संघ के प्रांतीय सचिव एवं छ.ग. अधिकारी कर्मचारी फेडरेशन के संयोजक जगदीश खरे बताया कि छत्तीसगढ़ में अफसरशाही एवं प्रशासनिक आतंकवाद चरम पर है, जिसका दुष्परिणाम हमारे लिपिक कर्मचारी साथी आत्महत्या जैसे कदम उठा रहे हैं। शुभम पात्र के खाते में छुट्टी रहने की बावजूद भी तहसीलदार द्वारा उनकी बीमार मां को देखने जाने के लिए छुट्टी नहीं देना एवं मानसिक रूप से परेशान किया जाता रहा, जिसके कारण दिवंगत लिपिक के द्वारा यह कदम उठाया गया। ऐसे अधिकारी के ऊपर तत्काल कार्यवाही की जावे, दिवंगत लिपिक को न्याय नहीं मिलने पर संगठन सड़क की लड़ाई लड़ेगी l उक्ताशय की जानकारी जगदीश खरे,प्रांतीय सचिव छत्तीसगढ़ प्रदेश लिपिक वर्गीय शासकीय कर्मचारी संघ एवं संयोजक छत्तीसगढ़ शासकीय अधिकारी कर्मचारी फेडरेशन जिला कोरबा ने एक विज्ञप्ति जारी कर दी।

