मुख्य सचिव की गो.न्याय यो. पर vdo con. 30 जुलाई को.. गोधन न्याय योजना पर कोरबा में अनियमितता पर कार्यवाही होगी..?

मुख्य सचिव आरपी मंडल कल 30 जुलाई को सुबह 11 बजे प्रदेश के कलेक्टरों से वीडियोकांफ्रेंसिंग के जरिये गोधन न्याय योजना को लेकर संवाद करेंगे। मंडल अधिकारियों को गोेबर खरीदी के साथ ही हितग्राहियों के खाते मेें समय पर राशि ट्रांसफर करने का सिस्टम सुनिश्चित करने पर आवश्यक निर्देश देंगे।।वीडियोकांफ्रेंसिंग में कमिश्नर, डीएफओ, जिला पंचायत के सीईओ, नगर निगम के कमिश्नर, कोआपरेटिव बैंग के सीईओ और डिप्टी रजिस्ट्रार कोआपरेशन मौजूद रहेंगे।

“गोधन न्याय योजना बनेगी वरदान, पशुपालकों के चेहरे पर लाएगी मुस्कान” शासकीय दर पर गोबर खरीदने वाली ये दुनिया की पहली ऐसी योजना है। यह योजना बहुउद्देशीय और सभी लोगों के लिए लाभकारी है।

कोरबा जिले में एस. एस. रात्रे,मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जनपद पंचायत,कोरबा राज्य सरकार की इस महत्वाकांक्षी योजना को लेकर गांव-गांव लगातार दौरा कर खुद मॉनिटरिंग कर योजना को परवान चढ़ाने में लगे हुए हैं।

इसी क्रम में उनके पास लगातार रजगामार गोठान में आ रही अनियमितताओं को लेकर लगातार चेतावनी दी और अंत में उन्होंने नोडल अधिकारी, ग्राम गोठान, रजगामार व रजगामार ग्राम पंचायत के सचिव को ग्राम गोठान रजगामार में गुणवत्तापूर्ण गोबर की खरीदी नही किए जाने के कारण पत्र लिखकर जवाब मांगते हुए कड़ी कार्यवाही की चेतावनी दी है। पत्र में कहा गया है कि ” मेरे द्वारा आज दिनॉँक 22.07.2020 को ग्राम गोठान रजगामार का निरीक्षण किया गया पाया गया कि सचिव व नोडल अधिकारी व संचालक समिति के अध्यक्ष द्वारा गुणवत्ता पूर्ण गोवर का क्रय नही किया जा रहा है। गोधन न्याय योजना का शुभारंभ दिनॉक 20.07.2020 एवं 21.07.2020 को समिति रजगामार द्वारा जो गोबर क्रय किया गया है, जो कमशः 1017 एवं 1500 दोनो दिन का गोबर ठीक नही है, गोबर रखने हेतु वर्मी बेड या वर्मीटाका नही होने की दशा में CPT को साफ-सफाई करके दोनो साईड से मिट्टी द्वारा मेढ बांधकर एवं वर्षा से बचाव हेतु अस्थाई शेड बनाकर गोबर को सुरक्षित 15-20 दिनो तक रखा जावे ताकि उसका मिथेन गैस प्रभावित ना हो। लेकिन सचिव के द्वारा ऐसा नही किया गया है।

पत्र में आगे गोबर खरीदी में हुई अनियमितता पर प्रश्न खड़े करते हुए कहा गया है कि सचिव द्वारा CPT में न रखकर खुले आसमान में छोड दिया गया है, गोबर में भी पानी मिला हुआ है, ठोस किस्म नही है, ट्रेक्टर में लाकर रख दिया गया है उसके रखरखाव हेतु कोई शेड नही है जिससे गोबर की गुणवत्ता समाप्ति हो गया ऐसी स्थिति में बरमी कम्पोस्ट कैसे बनेगा यह शोचनीय है, यह कृत्य सचिव की घोर लापरवाही है। सचिव पंचायत में नही रहता है, दो ग्राम पंचायतो का प्रभार होने पर भी तीन दिन रहकर क्रय बारी-बारी करना चाहिए था एवं पूरा गोबर की रखवाली सचिव की जवाबदारी है, समिति के अध्यक्ष एवं सरपंच
ग्राम पंचायत रजगामार के द्वारा बताया गया की सचिव पंचायत बहुत कम आते है, जिसके कारण यह स्थिति निर्मित हुई है। क्यों ना इस लापरवाह सचिव के विरूद्ध कठोर कार्यावाही हेतु मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत कोरबा को प्रस्ताव भेजा जावे, पत्र प्राप्त होते ही जवाब 24 घण्टे के भीतर प्रस्तुत करे अन्यथा यह मानकर की आपको कुछ नही कहना है, तत्काल हटाये जाने की एवं दुसरे सचिव की पदस्थापना किया जाने वाला प्रतिवेदन प्रस्तुत किया जाये।