वेदों में क्या है…?
ॐ : हिंदुओं का मूल धार्मिक ग्रंथ कौन सा है? किसी भी सनातनी से पूछे तो जवाब रामायण मिलेगा, गीता मिलेगा और सच कहा जाए तो असंख्य लोग आज भी नहीं जानते की सनातन धर्म का,हिंदुओं का मूल ग्रंथ वेद है।
वेद से आया है या वेदोक्त कहकर कुछ भी परोस दिया जाता है लेकिन वेद क्या है यह जानने का प्रयास कभी गंभीरता से नहीं किया जाता और जहां तक मैं समझता हूं की 90% हिंदुओं के घर में वेद से संबंधित कोई भी पुस्तक नहीं है, जिससे वेदों के संबंध में प्राथमिक स्तर पर भी जानकारी मिल सके।
वेदों में क्या है कि कड़ी में सरल भाषा में ऋग्वेद के कुछ सूक्तों के अर्थ..
👍आप अदम्य बनिए। किसी से न दबिए। विघ्न और बाधाओं से घबराकर हथियार मत डाल दीजिए। कितना ही भीषण विरोध, कैसी ही प्रतिकूल परिस्थिति हो, आप दबिए मत।जब संसार की शक्तियाँ आपको दबाना चाहें तो आप गेंद की भाँति ऊपर उछलिए।
👍अपने यश से यशस्वी बनिए । आप पूर्वजों-वाप-दादा के यश पर निर्भर मत रहिए। स्वयं महान् बनिए । ऐसे कार्य कीजिए जिनसे संसार में प्रापका नाम और यश हो।
👍द्रोहरहित बनिए। किसी से वैर मत कीजिए। किसी को हानि मत पहुँचाइए। किसीके विषय में बुरा चिन्तन मत कीजिए। किसी के प्रति ईर्ष्या-द्वेष ग्रर वैर-विरोध की भावनाएँ मत रखिए। द्रोह को त्यागकर सबके साथ प्रेम की जिए।
👍अपने व्रतों-संकल्पों का पालन कीजिए। मर्यादाओ का उल्लंघन मत कीजिए।आपके जोवन के जो संकल्प हैं उनपर अमल कोजिए।
यदि प्राप मनुष्यों में शिरोमणि बनना चाहते हैं तो
मन्त्र में वर्णित चार गुणों को जीवन में लाइए ।
आप निश्चितरूप से विश्वशिरोमणि बनेंगे 😊😊
