एनटीपीसी कोरबा में सतर्कता जागरूकता सप्ताह के अंतर्गत वाकाथन का आयोजन
एनटीपीसी कोरबा में सतर्कता जागरूकता सप्ताह दिनांक 27 अक्तूबर से 2 नवम्बर 2020 तक आयोजित हो रहा है। इस दौरान लोगों में ईमानदार जीवन सैली अपनाने के लिए जागरूक करने के विभिन्न कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है।
इसके अंतर्गत दिनांक 31 अक्तूबर 2020 को सुबह एनटीपीसी कोरबा टाउनशिप में वॉकाथन (जनजागरण पद यात्रा) का आयोजन कार्यकारी निदेशक श्री अश्विनी कुमार त्रिपाठी के नेतृत्व में आयोजन किया गया। इस दौरान लोगों में सतर्क रहते हुए ईमानदार जीवन जीने के लिए बैनर पोस्टर एवं लाउड स्पीकर के माध्यम से जागरूक किया गया।
पूरे सप्ताह के दौरान सतर्कता विभाग द्वारा विभिन्न कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। इसके अंतर्गत सभी कर्मचारीओं को सत्यनिष्ठा ई प्रतिज्ञा दिलाया जा रहा है। साथ ही प्रमुख स्तानों में होर्डिंग एवं व्यानर के माध्यम से सतर्कता के प्रति जनजागरण लाने की प्रयास किया जा रहा है। इसके अलबा एफ़एम रेडियो में जींगल का प्रसारण किया जा रहा है। पूरे सप्ताह के अंतर्गत विभिन्न प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है एवं वेंडर मीट का आयोजन किया जा रहा है।
