एनटीपीसी कोरबा में सतर्कता जागरूकता सप्ताह का शुभारंभ
एनटीपीसी कोरबा में दिनांक 27 अक्तूबर 2020 को सतर्कता जागरूकता सप्ताह का शुभारंभ कार्यकारी निदेशक श्री अश्विनी कुमार त्रिपाठी द्वारा दीप प्रज्वलन कर किया गया। इस वर्ष केंद्रीय सतर्कता आयोग की दिशा निर्देशों पर दिनांक 27 अक्तूबर से 2 नवम्बर तक सतर्कता जागरूकता सप्ताह मनाया जाता है।
इस वर्ष की थीम है “सतर्क भारत-समृद्ध भारत”, जो की हम को एक सच्चे राष्ट्र भक्त होने के नाते ईमानदार भारतीय होते हुए देश को समृद्धि की पथ पर अग्रेषित करने की प्रेरणा देती है। उदघाटन समारोह पर कार्यकारी निदेशक सभागार में उयपस्थित सभी वरिष्ठ अधिकारियों ने सतर्कता शपथ ग्रहण किया, साथ ही ऑनलाइन के माध्यम से सभी कर्मचारिओं ने जुडते हुए ईमानदार एवं कर्तव्यनिष्ठा के साथ अपनी कार्य करने की शपथ ली।
इस सप्ताह व्यापी कार्यक्रम में कर्मचारी, उनके परिजन, शस्कूल के विद्यार्थी एवं सहयोगियों के लिए विभिन्न जागरूकता कार्यक्रम एवं प्रतियोगिताएँ आयोजन किया जाएगा। प्रति वर्ष सतर्कता जागरूकता सप्ताह सरदार वल्लभभाई पटेल की जन्म दिन पड़ने वाले ओक्टोबर महीने की आखिर सप्ताह में मनाया जाता है। यह सप्ताह सभी भारतीय नागरिकों को सच्चे, ईमानदार एवं कर्तव्यनिष्ठा के साथ कार्य करने के लिए प्रेरित करता है।
इस अवसर पर श्री एएम रघुराम, महाप्रबंधक (प्रचालन एवं अनुरक्षण), श्री बीके मिश्रा, मुख्य चिकित्स अधिकारी, श्री पी रामप्रसाद, महाप्रबंधक (अनुरक्षण), श्री भानु समंता, महाप्रबंधक (मैकानिकल मैंटेनेंस), श्री ललित रंजन मोहंती, महाप्रबंधक (प्रचालन), श्री डी के सोनकर, अपर महाप्रबंधक (सतर्कता), श्री मनोरंजन सारंगी, विभागधक्ष-मानव संसाधन एवं कर्मचारी उपस्थित थे।
