अनादि पुनः राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित
कोरबा। इंटरनेशनल कल्चरल हार्मोनी, नृत्यधाम कला समिति (सपोर्टेड बाय-संस्कृति मंत्रालय, भारत सरकार) भिलाई द्वारा 30 अक्टूबर 2023 को आयोजित अखिल भारतीय सांस्कृतिक कार्यक्रम में कोरबा जिले के सेंट विंसेंट पलोटी के नवमी कक्षा के छात्र अनादी गर्ग ने इंस्ट्रुमेंटल विधा के अन्तर्गत केशियो में स्कूल के संगीत शिक्षक आदरणीय कन्हैया वैष्णव सर जी के मार्गदर्शन में प्रथम स्थान प्राप्त कर अपने गुरु, स्कूल, माता-पिता, परिवार, कोरबा व अग्रवाल समाज को गौरवान्वित किया है।
विगत वर्षों में भी राष्ट्रीय स्तर की तबला स्पर्धा में अपने गुरु अंतराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त श्री मोरध्वज वैष्णव जी के मार्गदर्शन में पुणे व भिलाई में अपनी कला से उत्कृष्ठ छटा बिखेरते हुए सबको मंत्र मुग्ध कर प्रथम व द्वितीय स्थान प्राप्त किया था।
मास्टर अनादी गर्ग डॉक्टर बी. डी. अग्रवाल के अनुज, शहर के प्रतिष्टित व विशेष व्यक्तित्व के धनी महावीर – मनीषा के सुपुत्र व 4 – 5 राष्ट्रीय स्पर्धाओं में संगीत व ड्राइंग में सम्मान प्राप्त अदिति गर्ग ( विषारद गायन )के अनुज है। सेंट विंसेंट पलोटी स्कूल, गुरुजनो ,अग्रवाल समाज व पूरे कोरबा जिले ने मास्टर अनादी गर्ग के उज्वल भविष्य की कामना करते हुए उनको व उनके पूरे परिवार को शुभकामनाये प्रेषित की है।
ये link भी पढ़ें…
पंकज झा : चुनाव.. देवासुर संग्राम में आप कहां खड़े हैं.. स्वर्णमृग की आकांक्षा त्याग देंगे तो इतिहास बदल जाएगा https://veerchhattisgarh.in/?
