मड़वारानी में भाजपा प्रत्याशी ननकीराम कंवर के समर्थन में कार्यकर्ताओं की हुई बैठक

कोरबा। भारतीय जनता पार्टी के विधान सभा क्षेत्र रामपुर के प्रत्याशी ननकीराम कंवर के पक्ष में आज 06 नवंबर को मड़वारानी में विनोद कुमार साहू पूर्व अध्यक्ष भाजपा मंडल बरपाली (सह संयोजक उरगा मंडल) की अगुवाई में कार्यकर्ताओं के सम्मान हेतु बैठक का आयोजन किया गया।

जिसमें विधानसभा प्रत्याशी के अभिकर्ता वरिष्ठ नेता भोजराम राजवाड़े, जिला पंचायत सदस्य-बरपली मंडल के प्रभारी संदीप कंवर, किसान मोर्चा के जिला महामंत्री मणिशंकर, मयूर पारिक, भुवन कंवर, वरिष्ठ युवा नेता डोरी लाल साहू, ढीटोरी, जय साहू, मड़वारानी, भारत साहू उप सरपंच बिरतराई, हरनारायण कंवर, नरई डीह प्यारे लाल,छोटेलाल, बाबू लाल, पिचिग, परदेशी,लेखराम,
छबीलाल, महिपाल, पुष्पेंद्र, मुकेश, परमेश्वर, कमल सिंह, संतलाल पहाड़ गांव, समर सिंह मदन सिंह, लेखन पटेल, कृष्ण गोस्वामी, छोटेलाल कंवर, मोहनलाल, अक्ति विश्वकर्मा बिरतराई, जीवन लाल, लक्की, यीशु कुमार , लाकेश्वर साहू, , लखन साहू मड़वारानी, सुरेश साहू उप सरपंच पुरेना , सुंदर साहू, नूतन साहू मड़वा रानी, छेदी लाल कंवर खरहरी,  राजपूत, जेठू सिंह कंवर पुरेना भूतपूर्व सरपंच, मोहन लाल कश्यप जनक राम कश्यप कुरूडीह, सीताराम पचपेड़ी, प्रेम सिंह, अंजोर सिंह भगाऊ,नोहर से, लोचन, संतोष, योहित बरेठ, परमेश्वर साहू भेलवागुड़ी, रामेश्वर पटेल,गनियारी प्रेमलाल, बेदप्रकाश, शीतलाधोलाल,घासीराम लाल, डहरू राम,भक्त प्रह्लाद, गणेश मैवार औराई विदेशी राम, अगली राम चमरू, गणेश, पिंटू, मुन्ना, फिरंगी सिंह कंवर महोरा, प्रदीप कंवर, भागीरथी कंवर, हरदयाल, पूर्णिमा अनसुइया,
मंटोरा बाई मंगली बाई, गायत्री, संतोषी, जमुना बाई, शिव कुमारी, चांपा बाई,  पद्मनी,  जर्वे राज कुमारी,  कांति बाई, उर्मिला बाई, मैदानी बाई, शिवमति, नोहर बाई, भुनेश्वरी बाई, सूरज कुवर, बनवारीलाल जर्व, मुकेश कुमार चिकनीपाली, अंक सिंह, जागू नवापारा, प्यारेलाल पुरेना, बाबूलाल पुरेना, सहित अनेक गांव के कार्यकर्त्तागण भारी संख्या में उपस्थित रहे । सभी ने भाजपा के कमल छाप में बटन दबाकर भाजपा प्रत्याशी को विजयी बनाने का संकल्प लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *