कौशल सिखौला : भारत की कूटनीति इतनी जबरदस्त है कि रूस और अमेरिका दोनों…

चार दिन चार डिनर और 24 टॉप उद्यमियों के साथ हाई लेवल मीटिंग !
दुनिया के सबसे खतरनाक प्रीडेटर ड्रोन , भारत में जेट इंजन्स का निर्माण और बहुत ही बड़ी 3 बिलियन डालर की डिफेंस डील !

अपने ग्रुप्स में साझा कीजिए।

अमेरिका की फर्स्ट लेडी जिल बाइडन के निमंत्रण पर व्हाइट हाउस में जिल और जो बाइडन के साथ प्राइवेट डिनर !
न्यूयार्क स्थित यूएनओ मुख्यालय में इंटरनेशनल योग दिवस पर 180 देशों के साथ योग प्राणायाम और ओंकार ध्वनि !
भारतवंशी अमेरिकन और प्रवासी भारत वासियों के साथ भारत के आर्थिक उत्थान पर आत्मीय चिंतन , देशवासियों से भेंट!

Veerchhattisgarh

जी हां , ठीक समझे । जो बाइडन के विशेष निमंत्रण पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अमेरिका राजकीय यात्रा पर अमेरिका पहुंच गए हैं । उनके अनेक बड़े कार्यक्रम हैं । इतनी बड़ी डिफेंस डील से हमारे शत्रु चीन के काफी होश उड़े हुए हैं । खासकर दुनिया में केवल अमेरिका के पास उपलब्ध भयंकर ड्रोन से जो अमेरिका ने आज तक किसी को नहीं बेचे । पाकिस्तान से निपटने के तो खैर हजार साधन हमारे पास हैं , परंतु प्रिडेटर ड्रोन डील से चीन खासा परेशान है । यह यात्रा साबित करेगी कि अंतरराष्ट्रीय मंच पर भारत का जलवा कितना बरकरार है । मोदी का यह दौरा भारत को सुपर पावर बनाने की राह प्रशस्त करेगा।

मोदी की अमेरिकी विजिट से इंडो यूएस सम्बन्धों की न्यू डायनेमिक्स लिखी जाएगी । भारत ने दुनियाभर में संबंध बनाए हैं । लेकिन अमेरिका से जितने बढ़िया संबंध मोदी के प्रधानमंत्री बनने के बाद बने हैं , पहले कभी नहीं रहे । बराक ओबामा हों , ट्रंप हों या फिर जो बाइडन , उन्हें शीशे में उतरने की कला सिर्फ मोदी को ही आती है । याद रहे यह वही मोदी हैं जिन्हें गुजरात के मुख्यमंत्री रहते हुए कांग्रेस ने अमेरिका का वीजा नहीं लेने दिया था । जबकि वे अमेरिकी उद्यमियों को गुजरात में उद्योग लगाने का निमंत्रण देने जा रहे थे । अब देखिए , उसी नरेंद्र मोदी को आज अमेरिका न केवल सर आंखों पर बैठा रहा है , अपितु मिस्टर एंड मिसेज बाइडन उन्हें अपने घर पर प्राइवेट डिनर भी दे रहे हैं।

मोदी को अमेरिका में स्टेट गेस्ट का दर्जा दिया गया है । प्रधानमंत्री दूसरी बार अमेरिकी संसद को संबोधित करेंगे । अमेरिका में बसे भारतवासियों की खुशी का ठिकाना नहीं है । अमेरिका भारत की संप्रभुता का सम्मान करता है । विश्व के वर्तमान हालात में अमेरिका को भारत की जरूरत है । भारत की कूटनीति इतनी जबरदस्त है कि रूस और अमेरिका दोनों को भारत की जरूरत है । अमेरिका को भारत में बाजार भी चाहिए और चीन पर नियंत्रण के लिए एशिया में भारत जैसा ताकतवर मित्र भी । मोदी की अमेरिका यात्रा डिफेंस और फाइनेंस की फील्ड में नया इतिहास रचेगी । आइए , इस यात्रा का आनंद लेते हैं , देश के सम्मान पर गर्व करते हैं और सुखदाई डील की प्रतीक्षा करते हैं ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *