दयानंद पांडेय : राजनीतिक लड़ाई ऐसे लड़ी जाती है ? जनता भांग खा कर वोट देती है ?

विरोध का मतलब अमानुष हो जाना होता है ? अफ़वाह और झूठ फैलाना होता है l पाकिस्तान की भाषा बोलना होता है ? चुनी हुई चुप्पी, चुना हुआ विरोध होता है ? करोड़ो रुपए की फंडिंग पा कर राजनीतिक दलाल बन जाना होता है ? विरोध और विश्लेषण , समाचार और मुहिम का फ़र्क़ तो समझते ही होंगे l

सूत्र क्या मूत्र होता है ?

Veerchhattisgarh

बांग्लादेश में सत्यजीत रे का पुश्तैनी घर ध्वस्त करने पर कहीं कोई विश्लेषण , विलाप , निंदा , विरोध या ज़िक्र भी मिला ? मुर्शिदाबाद पर ख़ामोशी क्या है ?

आप को मालूम है कि एकजुट होने के बावजूद प्रतिपक्ष निरंतर कमजोर क्यों होता जा रहा है ?

इन्हीं दलाल यू ट्यूबरों की खोखली और एकतरफा दलीलों के चलते l इन के द्वारा सृजित नकली माहौल ज़मीन पर नदारद है और प्रतिपक्ष इसी के बिना पर उछलने लगता है l सो मात खा जाता है l मसल पुरानी है कि बात चाहे जिस की और जैसी भी करिए , उछलना अपने ही दम पर चाहिए l

प्रतिपक्ष राहुल गांधी का लट्टू बन कर नाच रहा है l यू ट्यूबर मुफ़्त की मलाई चांप रहे हैं l प्रतिपक्ष नकली मुद्दों को हथियार बना कर काठ की तलवार भांज रहा है l

मोदी को अब और क्या चाहिए l

जनता से कटा हुआ ऐसा प्रतिपक्ष और ऐसे यूट्यूबर मोदी की सत्ता का एक पंख भी नहीं नोच सकते l उलटे मोदी को ताक़तवर बनाए दे रहे हैं l आप जैसे मोदी विरोधी जन इस इतनी सी बात को जाने कब समझ पाएंगे l

इस अंतर्विरोध की तह तक जाने कब पहुंच पाएंगे l

लखनऊ में एक मुस्लिम वकील एक अदालत में राहुल गांधी को ग़रीब गुरबा की तरह खड़ा कर सेल्फ़ी खींच लेता है और कांग्रेस का आई टी सेल जज की सेल्फ़ी बता कर , सेल्फ गोल कर ख़ुश हो लेता है l समझ लेता है कि राहुल की सेना के ख़िलाफ़ टिप्पणी वाली ख़बर और मुक़दमा और उस में मिली ज़मानत की बात दब गई l

राजनीतिक लड़ाई ऐसे लड़ी जाती है ?

जनता भांग खा कर वोट देती है ?

बिहार में जाति जनगणना कांग्रेस समर्थित सरकार ने करवाया और राहुल गांधी कहते हैं कि यह जाति जनगणना फर्जी है l हम इसे नहीं मानते l तब जब कि नीतीश सरकार में कांग्रेस तब भागीदार थी l

बिहार की जनता इतनी मूर्ख है ?

किसी यूट्यूबर ने इस पर कोई बात रखी ?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *