कोरोना पर प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री का बड़ा बयान…
छत्तीसगढ़ में इन दिनों कोरोना के संक्रमण की रफ्तार बढ़ी है और रोजाना हजारों नए मामले सामने आ रहे हैं, मौत के आंकड़ों में भी तेजी से इजाफा हो रहा है। छत्तीसगढ़ में तेजी से बेकाबू होते हालात के बीच प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री ने कोरोना संक्रमण को लेकर बड़ा बयान दिया है। स्वास्थ्य मंत्री ने कहा है कि सितंबर माह के तीसरे सप्ताह में प्रदेश में कोरोना की रफ्तार कम हो सकती है, लेकिन बाद में फिर तेजी की आशंका है। बढ़ते मामलों के बारे में उन्होंने बताया कि जांच में वृद्धि हुई है और मृत्यु की दर नियंत्रित है।
