यही अन्तर बीजेपी को बाकी राजनीतिक दलों से अलग बनाए रखता है !

आम धारणा ये है कि राजनेता लोग वादा करते हैं और भूल जाते हैं लेकिन बीजेपी से जुड़े लोगों के संदर्भ में आप ऐसा नहीं कह सकते ! राम मंदिर से लेकर धारा 370 तक, बीजेपी ने 1952 में जो संकल्प लिए उन्हें 2024 तक भी नहीं छोड़ा !

खैर, आज विषय थोड़ा अलग है ! वर्ष 2019 में हुए पुलवामा हमले के बलिदानी हेमराज मीणा के अंतिम संस्कार के समय उपस्थित होकर वर्तमान लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने वचन दिया था कि हेमराज की पत्नी उनकी बहन है और उनकी बेटी के विवाह पर वो मामा के रूप में सभी परंपराओं का निर्वहन करेंगे !

Veerchhattisgarh

ओम बिरला ने 2019 में किया हुआ वादा अभी 2025 में निभाया जब वो स्व. हेमराज की बेटी की शादी में मायरा भरने पहुँचे !

मायरा राजस्थान और आसपास के क्षेत्रों में लड़कियों के विवाह के समय निभाई जाने वाली एक परंपरा है जिसमें वधू के ननिहाल से लोग पैसे और उपहार आदि देते हैं !

इसी तरह कुछ वर्ष पहले भोपाल जेल में सिमी के आतंकियों द्वारा मार दिए गए कांस्टेबल की बेटी की शादी में तत्कालीन मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी अपने पूरे मंत्रिमंडल के साथ उपस्थित रहे थे !

यही अन्तर बीजेपी को बाकी राजनीतिक दलों से अलग बनाए रखता है !

– सादर साभार श्री विमल कृष्णन के टाइम लाइन से।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *