सैकड़ो टन राखयुक्त पानी नालों के माध्यम से पहुंचकर हसदेव नदी को कर रहा प्रदूषित……

Korba. पाइप लाइन से कई बार रिसाव होने के बाद भी अधिकारी ठोस उपाय नही कर रहे है इसीका परिणाम है कि हसदेव नदी के साथ साथ आसपास के नाले प्रदूशित हो रहे है। एक बार फिर राखड़ पाइप लाइन से राख के रिसाव के कारण कोरबा सहित प्रदेश के अन्य जिलों के लिए जीवनदायिनी माने जाने वाली हसदेव नदी प्रदूषित हो रही है। एचटीपीपी पॉवर प्लांट के 500 मेगावाट क्षमता वाले नए विद्युत सयंत्र से डिंडोलभांटा छिरहुट तक जाने वाली राखड़ पाइप लाईन का जॉइंट कपलर रामनगर स्याहीमुड़ी के पास छतिग्रस्त हो गया।

क्षतिग्रस्त पाइप से सैकड़ों टन राखयुक्त पानी नालों के माध्यम से हसदेव नदी में पहुंच रहा है। एचटीपीपी प्रबंधन की लापरवाही और पाइप सुधार के लिए नियोजित कंपनी की उदासीनता के कारण प्रदूषण का दायरा लगातार बढ़ रहा है, जिससे आम जनता में आक्रोश बढ़ता जा रहा है।

Veerchhattisgarh

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *