केंद्र सरकार का युवाओं को नौकरी-परीक्षा में बड़ी राहत : सिंगल फार्म,सिंगल शुल्क, अर्जित अंक 3 वर्ष तक मान्य…
सरकार ने अब नॉन-गजटेड पोस्ट्स के लिए कॉमन टेस्ट कराने के लिए नैशनल रिक्रूटमेंट एजेंसी के गठन का ऐलान किया है। अब अलग-अलग नौकरियों के लिए अलग-अलग परीक्षाएं नहीं होगी, बल्कि नैशनल रिक्रूटमेंट एजेंसी सभी नॉन-गजटेड पोस्ट के लिए कॉमन परीक्षा का आयोजन करेगी।
नैशनल रिक्रूटमेंट एजेंसी के तहत केंद्रीय नौकरियों में भर्ती के लिए कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट का आयोजन होगा, जो कि 12 भाषाओं में किया जाएगा। साल में सिर्फ एक बार ही इस टेस्ट का आयोजन होगा। इस टेस्ट में परीक्षार्थियों द्वारा स्कोर किया गया अंक अगले तीन सालों तक मान्य होगा। इतना ही नहीं आवेदन नौकरी के लिए अधिकतम उम्र तक जितनी बार चाहे यह टेस्ट दे सकते हैं। उनके द्वारा अर्जित अंक के आधार पर ही उन्हें नौकरी के लिए चयनित किया जाएगा।
अलग-अलग फॉर्म भरने की जरुरत नहीं
इस कॉमन टेस्ट से युवाओं को अलग-अलग फॉर्म भरने की जरूरत नहीं होगी और न ही उन्हें अलग-अलग परीक्षा शुल्क जमा करना पड़ेगा। इतना ही नहीं उन्हें अलग-अलग तारीखों में भी परीक्षा देने के झंझट से आजादी मिल जाएगी। अलग-अलग परीक्षाओं के लिए अलग-अलग केंद्रों तक तक का खर्च और समय दोनों बचेगा। सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं को सिर्फ एक फॉर्म भरना होगा, सिर्फ़ एक बार फीस भरनी होगी और एक परीक्षा देनी होगी। वो इस समय का अपनी परीक्षा की तैयारी के लिए इस्तेमाल कर सकेंगे।
