राहुल के VIDEO पर PM मोदी बोले – “मीडिया वालों ने, इस इको-सिस्‍टम ने एक घोर सांप्रदायिकवादी लोगों की चमड़ी बचाने का काम किया है..”

राहुल के एक दशक पुराने VIDEO का PM मोदी ने किया उल्लेख, बोले- “शहजादा खुलेआम बोल रहा है…” जमकर की खींचाई.

लोकसभा चुनाव 2024 के दौरान पीएम नरेंद्र मोदी पहले भी कई मौकों पर कांग्रेस की मुसलमानों को आरक्षण देने की नीति का विषय लगातार उठा रहे हैं. भाजपा लगातार कांग्रेस को हिन्‍दू विरोधी बताते हुए अपने प्रचार अभियान को आगे बढ़ती रही है. नए वीडियो में पीएम ने राहुल गांधी के एक दशक से भी पुराने एक वीडियो का उल्लेख किया.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को कांग्रेस के करीब एक दशक से भी पुराने वीडियो का जिक्र करते हुए कहा कि शहजादे खुद बोल रहे हैं कि मुसलमानों को आरक्षण दो. पीएम ने कहा, ‘‘आज ही मैंने सोशल मीडिया पर कांग्रेस के शहजादे का एक वीडियो देखा. यह बात बड़ी गंभीर है. मैं सबसे कहता हूं, मेरी बात पर गौर कीजिए. मैं इन मीडिया वालों को खास कर कहता हूं. इन मीडिया वालों ने, इस इको-सिस्‍टम ने एक घोर सांप्रदायिकवादी लोगों की चमड़ी बचाने का काम किया है. वो भी जरा कान खोलकर सुन लें.”


प्रधानमंत्री ने कहा, ‘’यह वीडियो 11-12 साल पुराना है. ये कांग्रेस के शहजादे का वीडियो है. इस वीडियो में कांग्रेस के शहजादे खुलेआम कह रहे हैं कि कांग्रेस पार्टी मुसलमानों को आरक्षण देगी.’ सोशल मीडिया पर राहुल गांधी का पुराना वीडियो भी एकाएक सामने आया. इस पुराने वीडियो में राहुल समाजवादी पार्टी पर निशाना साधते हुए कह रहे हैं, ‘आरक्षण की बात उठाई. मुलायम सिंह यादव तीन बार मुख्‍यमंत्री बने. एक बार भी आरक्षण के बारे में नहीं बोला. प्रेस वालों ने उनसे पूछा कि आरक्षण के बारे में क्‍या सोचते हो. सन्‍नाटा जैसा अभी छाया हुआ है. दो तीन बार पूछा सान्‍नाटा. भाई जैसे कांग्रेस पार्टी करती है- मनमोहन सिंह जी खड़े होते हैं. कहते हैं भईया करना है, हम देंगे. मुसलमान भाइयों को आरक्षण देंगे. शामिल करेंगे इनको. मुलायम सिंह जी खड़े होते हैं, कहते हैं भइया अगर मैं होता तो मैं ज्‍यादा करता. मगर आप तीन बार थे, क्‍यों नहीं किया?’’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *