मनीष शर्मा : Inheritence Tax की बात 2011,2012 और 2013 में UPA सरकार में वित्त मंत्री चिदंबरम कर चुके
Inheritance Tax पर अब जबरदस्त बवाल शुरू हो गया है… Sam Pitroda के बयान पर सरकार ने हमला करना शुरू कर दिया है.
वहीं कांग्रेस वाले कह रहे हैं कि ऐसा कुछ नहीं होने जा रहा है, और Sam ने जो भी कहा वह उनके निजी विचार हैं…. पार्टी के नहीं.
कांग्रेस को लगता है कि यह 1950-60 का भारत है.. जहाँ कुछ भी कह दी, जनता को कैसे भी टहला लो… उनके हिसाब से जनता अभी तक अनपढ़ है.. उन्हें कुछ नहीं पता.
Inheritence Tax पर अगर थोड़ा सा भी research करेंगे, तो आप पाएंगे कि कांग्रेस इसे थोपने की तीन बार कोशिश कर चुकी है…..2011,2012 और 2013 में तत्कालीन UPA सरकार में वित्त मंत्री चिदंबरम ने Inheritence Tax लाने की बात की… लेकिन तत्कालीन विपक्षी दल, जिनमे सबसे मुखर भाजपा थी.. उनके विरोध के कारण कांग्रेस के इस Evil विचार को अमलीजामा नहीं पहनाया जा सका था.
मेहनत हम करें.. पूरी जिंदगी तिनका तिनका करके हम जोडे… और हमारे जाने के बाद हमारी property और wealth का आधा हिस्सा सरकार कब्ज़ा ले… ये कैसा न्याय है??