मनीष शर्मा : सावरकर के पत्र पर माफीवीर.. कोर्ट में हाथ जोड़े खड़े रहते हैं क्रांतिवीर
दिल्ली के CM केजरीवाल को गिरफ्तार हुए कल एक महीना हो जायेगा.
पिछले 30 दिनों में केजरीवाल ने देश के कानून में दी गई हर तरकीब अपनाई है… ताकि उनको Bail मिल जाए….. वह Rouse Avenue कोर्ट में याचिका डाल चुके हैं… दिल्ली High कोर्ट में याचिका कर चुके हैं… सुप्रीम कोर्ट में याचिका डाल चुके हैं….. वकीलों पर दिल्ली की जनता के करोड़ों खर्च कर चुके हैं.
उनके वकील अक्सर किसी ना किसी कोर्ट में Plea (दलील) करते हैं… रोजाना नये बहाने बनाते हैं.. ताकि उनका Client छूट जाए.
कभी कहते हैं कि गिरफ़्तारी गलत है… कभी कहते हैं कि ED वाले परेशान कर रहे हैं… कभी कहते हैं कि case झूठा है.. कभी कहते हैं कि खाने पीने को नहीं दे रहे…. किसी से मिलने नहीं दे रहे…. Sugar बढ़ रही है… वजन कम हो रहा है….वकीलों से हफ्ते में o5 दिन मिलना है…. पत्नी से रोज मिलना है…. पर्सनल डॉक्टर से वीडियो Conferencing पर हफ्ते में दो दिन मिलना है… Insulin चाहिए… मेडिकल सुविधा चाहिए… मिलने वालों से अकेले में मिलना है…. Blah Blah
और साथ ही यह जोड़ देते हैं कि सरकार Fascist है…. Emergency लगी हुई है… सरकार उनकी हत्या करवाना चाहती है… Blah Blah
एक महीने में इस कथित क्रांतिकारी की इतनी बुरी हालत हो गई है.. अपने आपको भगत सिंह और महाराणा प्रताप की औलाद बताने वाली की हालत देखिये क्या हो गई है.
कुछ लोग लोग हैं.. जो सावरकर का मजाक उड़ाते हैं…. सावरकर ने अपनी जिंदगी के 27 साल jail में बिताये…जिसमें से 11 साल तो कालापानी के थे…. जहाँ कोई सुविधा नहीं थी….कोई मानवाधिकार नहीं थे… बस शोषण, जुल्म, और अत्याचार था.
सावरकर ने एक Plea लिख दी तो इन्हें माफ़ीवीर कहते हैं कुछ लोग… खुद हर रोज अदालत के सामने हाथों जोड़े खड़े रहते हैं… नये बहाने बनाते हैं जमानत के….. ये हैं क्रांतिवीर !