सस्ते दर पर “भारत चावल” लांच किया सरकार ने

उपभोक्ताओं को खाद्य वस्तुओं की बढ़ती कीमतों से मुक्ति दिलाने के लिए केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने आज मंगलवार को नई दिल्ली में सब्सिडी वाले ‘भारत चावल’ को लाॅन्च किया। बता दें कि केंद्र सरकार ने उपभोक्ताओं तक सीधी पहुंच सुनिश्चित करते हुए केंद्रीय वितरण एजेंसियों के आउटलेटों पर सब्सिडी वाले चावल से भरे 100 वाहनों को भेजेगा।

उपभोक्ताओं को खाद्य वस्तुओं की बढ़ती कीमतों से मुक्ति दिलाने के लिए केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने आज मंगलवार को नई दिल्ली में सब्सिडी वाले ‘भारत चावल’ को लाॅन्च किया। बता दें कि केंद्र सरकार ने उपभोक्ताओं तक सीधी पहुंच सुनिश्चित करते हुए केंद्रीय वितरण एजेंसियों के आउटलेटों पर सब्सिडी वाले चावल से भरे 100 वाहनों को भेजेगा।

पहले चरण में तीन एजेंसियों NAFED, NCCF और केंद्रीय भंडार के माध्यम से ‘भारत चावल’ ब्रांड के तहत 5 LMT (लाख मीट्रिक टन) चावल का आवंटित किया जाएगा।

29 रुपये प्रति किलोग्राम पर उपलब्ध होगा ‘भारत चावल’ 

‘भारत चावल’ की खुदरा कीमत 29/किग्रा रुपये निर्धारित की गई है। बता दें कि 5 किग्रा और 10 किग्रा बैग में यह उपलब्ध होगा। शुरुआत में इसे तीन केंद्रीय सहकारी एजेंसियों के मोबाइल वैन और आउटलेटों के माध्यम से बेचा जाएगा, जल्द ही इसे अन्य खुदरा बाजारों और ई-कॉमर्स प्लेटफार्मों के माध्यम से भी उपलब्ध कराया जाएगा।

केंद्र सरकार भारत आटा और भारत दाल पहले से करा रही है उपलब्ध

बता दें कि इसी तरह नवंबर 2023 में भारत सरकार ने ‘भारत आटा’ ब्रांड के तहत सब्सिडी वाले गेहूं की बिक्री शुरू की, जिसे सहकारी समितियों NAFED, NCCF और केंद्रीय भंडार के माध्यम से भी वितरित किया जा रहा है। केंद्र सरकार 60 रुपये प्रति किलो ग्राम ‘भारत दाल’ उपलब्ध करा रही है। उपभोक्ताओं को राहत देने के लिए केन्द्रीय भंडार, NAFED और NCCF के माध्यम से सरकार 25रुपये/किग्रा की दर से प्याज भी उपलब्ध करा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *