75 वर्षों बाद मोदी सरकार ने इन गांवों में पहुंचाई बिजली

जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा जिले के केरन सेक्टर में नियंत्रण रेखा के पास बसे दूरदराज के दो गांवों के लोगों के लिए साल 2024 नई उम्मीद और खुशियां लेकर आया। स्वतंत्रता के 75 साल बाद भी इन दो गांवों में बिजली नहीं आई थी।
शाम ढलते ही गांव अंधेरे में डूब जाता था। बुधवार को यहां पहली बार बिजली पहुंचाई गई तो लोग खुशी से झूम उठे।

ये link भी पढ़ें..
मोदीनामा : 30 करोड़ घरों में अंधेरा.. 52% ऊर्जा के आयात पर अपव्यय… https://veerchhattisgarh.in/?p=16439

गांवों के नाम कुंडियां और पतरू हैं। यहां के लोगों ने बुधवार को पहली बार बिजली आने की खुशी का अनुभव किया। सीमा के पास बसे गांवों तक बिजली पहुंचाने के लिए सरकार द्वारा समृद्ध सीमा योजना चलाई जा रही है। इसके तहत दो 250 केवी सब-स्टेशनों को स्थापित किया गया था। बुधवार को कश्मीर के मंडलायुक्त वीके भिदुरी ने इनका उद्घाटन किया।

बिजली आने से बहुत खुश हैं कुंडियां और पतरू गांव के लोग

जम्मू-कश्मीर सरकार के एक प्रवक्ता ने बताया कि बिजली आने से कुंडियां और पतरू गांव के लोग बहुत खुश हैं। गांव के लोगों ने उपराज्यपाल मनोज सिन्हा के प्रशासन के प्रति आभार व्यक्त किया है। मनोज सिन्हा के प्रशासन ने लंबे समय से अलग-थलग रहे समुदायों तक ग्रिड कनेक्टिविटी पहुंचाई है। दोनों गॉंवों के लोग प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रशंसा करते नहीं थक रहे हैं । उनके गांव में कभी बिजली आएगी इसकी कल्पना भी उन्होंने नहीं की थी जिसे मौजूदा केंद्र सरकार ने कर दिखाया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *