तीन लाख रोजगार के अवसर पैदा होंगे इन खदानों से
सरकार ने कहा- अब तक 91 कोयला खदानों की नीलामी सफलतापूर्वक की जा चुकी है।
सरकार ने बताया है कि अब तक 91 खदानों की सफलतापूर्वक नीलामी की जा चुकी है। कोयला मंत्रालय के अनुसार, छह वाणिज्यिक खदानों ने पहले ही कोयला उत्पादन शुरू कर दिया है और अन्य तीन में आने वाले महीनों में उत्पादन शुरू होने की संभावना है।
वर्ष 2020 में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा शुरू की गई पारदर्शी ऑनलाइन नीलामी प्रणाली की मदद से मंत्रालय ने नीलामी के सात दौर सफलतापूर्वक पूरे कर लिए हैं।
नीलाम की गई खदानों से कोयला खनन से उत्पादन के साथ 33 हजार करोड़ रुपये से अधिक का वार्षिक राजस्व प्राप्त होने का अनुमान है। मंत्रालय ने कहा है कि नीलाम खदानों से तीन लाख रोजगार के अवसर पैदा होंगे।