कांग्रेस का भ्रष्टाचार पूरे देश में कैंसर की तरह फैल चुका है : किरेन रिजिजू
भारतीय जनता पार्टी ने कांग्रेस नेता धीरज प्रसाद साहू के कई ठिकानों पर आयकर विभाग द्वारा छापेमारी करके लगभग 350 करोड़ रुपये जब्त किए जाने संबंधी मामले पर आज कांग्रेस की कड़ी निन्दा की है। नई दिल्ली में आज मीडिया को जानकारी देते हुए पार्टी के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने कांग्रेस को अवैध और भ्रष्ट गतिविधियों में शामिल होने का दोषी ठहराया है।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस का भ्रष्टाचार पूरे देश में कैंसर की तरह फैल चुका है। श्री रिजिजू ने विपक्ष की आलोचना करते हुए कहा कि जब कभी एजेंसियां उनके विरुद्ध कार्रवाई करती हैं, तो विपक्षी पार्टियां एजेंसियों को बदनाम करती है।
