स्वर्गवास : Korba : CSGCL के सेवानिवृत्त लेखाधिकारी शिवेंद्रनाथ भौमिक
कोरबा प्रेस क्लब के पूर्व सदस्य व वरिष्ठ पत्रकार सुब्रत भौमिक के पिता शिवेंद्रनाथ भौमिक का बुधवार को दु:खद निधन हो गया है। शिवेंद्रनाथ सीएसपीजीसीएल के सेवानिवृत्त अकाउंट ऑफिसर थे। जिनका 90 वर्ष की आयु में बुधवार को रायपुर स्थित निवास पर शाम 6 निधन हुआ है। वह अपने पीछे पुत्र, पुत्री और नाती, पोतों सहित भरा-पूरा परिवार पीछे छोड़ गए हैं। उनके निधन से स्नेहीजनों, मित्रों और कोरबा प्रेस क्लब में शोक व्याप्त है। अंत्येष्टि कार्यक्रम गुरुवार 4 जनवरी को दोपहर 12:00 बजे नया रायपुर के मुक्तिधाम में किया जाएगा।
Residence:-
B-20 AVINASH NEW COUNTY sector 30 atalnagar new raipur near adarsh school
