स्वर्गवास : संदीप बाजपेयी, कल अंत्येष्टि मोतीसागर मुक्तिधाम में
कोरबा। कोरबा अंचल के रहे प्रतिष्ठित नागरिक पंडित स्व. श्यामलाल बाजपेयी के पुत्र संदीप बाजपेयी निवासी तुलसी मार्ग (गांजा गली) का 60 वर्ष की आयु में 21 अक्टूबर आकस्मिक निधन हो गया। वे दीपक बाजपेयी व अजय बाजपेयी के भ्राता थे। वे अपने पीछे पुत्र अनिरूद्ध बाजपेयी सहित भरा-पूरा परिवार रोता-बिलखता छोड़ गए हैं।
उनकी अंतिम यात्रा 22 अक्टूबर को प्रातः 9 बजे उरगा स्थित निवास स्थान से कोरबा मेन रोड स्थित निवास स्थान होते हुए मोतीसागरपारा मुक्तिधाम के लिए निकलेगी। वे उरगा में निवासरत थे इसलिए उनका पार्थिव देह उरगा स्थित निवास से कोरबा मेन रोड स्थित पुराना घर लाया जाएगा और यहां से होते हुए मोतीसागरपारा मुक्तिधाम में उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा। उनके निधन से परिजनों सहित शुभचिंतकों में शोक व्याप्त है।
