निधन : श्रीमती नारायण बाई साहू, कोरबा
कोरबा। लंबे अरसे से अस्वस्थ चल रहीं रशियन हॉस्टल, सीएसईबी निवासी गोपाल साहू की धर्मपत्नी श्रीमती नारायण बाई का आज दुःखद निधन हो गया। रशियन हॉस्टल स्थित मुक्तिधाम में उनका अंतिम संस्कार किया गया। उनकी अंतिम यात्रा में परिजनों ने उन्हें अंतिम विदाई दी। अपने पीछे वे पुत्र-पुत्रियों सहित भरा-पूरा परिवार छोड़ गईं हैं।
