सुरेंद्र किशोर : इनके सशक्तीकरण व राजनीति में अपराधीकरण रोकने आएगा यह विधेयक..?

हींग लगे न फिटकिरी,रंग चोखा होय !
क्या विधायिकाओं में महिला आरक्षण के लिए विधेयक पास होगा ?

अपने ग्रुप्स में शेयर कीजिए।

यदि संसद के विशेष सत्र में महिला आरक्षण विधेयक पास हो गया तो यह जरूर कहा जाएगा कि हींग और फिटकिरी के बिना ही रंग चोखा कर दिया मोदी सरकार ने।
महिला आरक्षण यानी विधायिकाओं
में महिलाओं के लिए 33 प्रतिशत सीटों को आरक्षण।
……………………
इससे अन्य फायदों के अलावा एक खास बात होगी।
अभी सदनों की बैठकें जो हंगामे से शुरू होकर हंगामे में ही खत्म होती हैं,उस मामले में थोड़ी शांति आएगी।उससे इस देश की लोकतांत्रिक संस्थाओं की छवि दुनिया में बेहतर होगी।
महिलाओं का सशक्तीकरण भी होगा।
राजनीति का अपराधीकरण भी कम होगा।
…………………………….
विशेष सत्र में क्या -क्या होगा,यह अभी जाहिर नहीं है।
मोदी जी मजाक में यह कहा करते हैं कि पहले से बातें लीक कर के हम मीडिया की दुकानें क्यों चलाएं ?
ठीक ही कहते हैं।
पर,यदि आप महिला आरक्षण विधेयक पास करवा दिया तो उससे सन 2024 के लोक सभा चुनाव के रिजल्ट की अनिश्चितता भी समाप्त हो जाएगी।

Veerchhattisgarh

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *